Betul Latest News : बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी पहाड़ी पर पेड़ों की कटाई के मामले में एक और अपडेट आया है। इस मामले में 2 कांस्टेबलों को निलंबित करने के साथ ही एसपी बैतूल निश्चल एन. झारिया ने सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया है। अब चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी बैतूल कोतवाली थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को दी गई है।
गौरतलब है कि सोनाघाटी पहाड़ी के पेड़-पौधों को यहां पुलिस चौकी बनाने के लिए काट डाला गया था। इस पूरे मामले को लेकर पर्यावरणविद और जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने गहरा आक्रोश जताते हुए इसे बेहद गंभीर अपराध बताया था। उन्होंने इस मामले में बैतूल पुलिस अधीक्षक से बात कर उनसे अनुरोध किया था कि वे इस तरह के अपराध करने करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।
इस पूरे मामले को एसपी श्री झारिया ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरक्षक चंद्रपाल सरयाम एवं अनुज कुमार को निलंबित कर दिया था। चौकी सोनाघाटी में तैनात आरक्षक चंद्रपाल सरयाम एवं थाना कोतवाली में तैनात आरक्षक अनुज कुमार की गंभीर लापरवाही को देखते हुए इन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन बैतूल अटैच किया गया है।
इसके अलावा सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी कार्यवाहक उप निरीक्षक वहीद खान को भी हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर बैतूल कोतवाली थाना में पदस्थ उप निरीक्षक नरेंद्र उइके को सोनाघाटी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एसपी श्री झारिया द्वारा जारी आदेश में दोनों ही उप निरीक्षकों को 2 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से नवीन पदस्थापना स्थल पर आमद देने के लिए आदेशित किया गया है।