Betul Latest News : पेड़ कटाई मामले में एक और अपडेट, सोनाघाटी चौकी प्रभारी को भी किया लाइन अटैच

By
On:

Betul Latest News : बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी पहाड़ी पर पेड़ों की कटाई के मामले में एक और अपडेट आया है। इस मामले में 2 कांस्टेबलों को निलंबित करने के साथ ही एसपी बैतूल निश्चल एन. झारिया ने सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया है। अब चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी बैतूल कोतवाली थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को दी गई है।

गौरतलब है कि सोनाघाटी पहाड़ी के पेड़-पौधों को यहां पुलिस चौकी बनाने के लिए काट डाला गया था। इस पूरे मामले को लेकर पर्यावरणविद और जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने गहरा आक्रोश जताते हुए इसे बेहद गंभीर अपराध बताया था। उन्होंने इस मामले में बैतूल पुलिस अधीक्षक से बात कर उनसे अनुरोध किया था कि वे इस तरह के अपराध करने करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।

इस पूरे मामले को एसपी श्री झारिया ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरक्षक चंद्रपाल सरयाम एवं अनुज कुमार को निलंबित कर दिया था। चौकी सोनाघाटी में तैनात आरक्षक चंद्रपाल सरयाम एवं थाना कोतवाली में तैनात आरक्षक अनुज कुमार की गंभीर लापरवाही को देखते हुए इन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन बैतूल अटैच किया गया है।

इसके अलावा सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी कार्यवाहक उप निरीक्षक वहीद खान को भी हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर बैतूल कोतवाली थाना में पदस्थ उप निरीक्षक नरेंद्र उइके को सोनाघाटी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एसपी श्री झारिया द्वारा जारी आदेश में दोनों ही उप निरीक्षकों को 2 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से नवीन पदस्थापना स्थल पर आमद देने के लिए आदेशित किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment