Betul Crime News Today: छिंदवाड़ा निवासी व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Betul Crime News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा छिंदवाड़ा जिले के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 फरवरी 2025 को डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि गौनापुर वन चौकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति आने-जाने वाले वाहनों को रोककर शोर-शराबा कर रहा है। सूचना मिलने पर डायल-100 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति से पूछताछ की।

उसने अपना नाम सदाशिव ठाकरे (निवासी बोमल्या, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा) बताया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, और वह केवल पैंट पहने हुए था। गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम ने उसे तत्काल शासकीय अस्पताल, प्रभातपट्टन में भर्ती कराया एवं परिजनों को सूचित किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जांच में हत्या का पाया गया मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी पट्टन में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। जांच में यह हत्या का मामला पाया गया। मर्ग जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ एवं गोपनीय रूप से जानकारी एकत्र की गई।

गाली-गलौज करने पर की थी मारपीट

जांच में यह तथ्य सामने आए कि सदाशिव ठाकरे बस से बरूड़ की ओर से आकर गौनापुर वन चौकी के सामने उतरा था और खेतों की ओर जाकर वहां मौजूद लोगों से गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान भीमसिंह उड़के उसे अपने साथ लेकर वन चौकी के सामने लाया, जहां संजय उइके पहले से मौजूद था।

मारपीट कर बांध दिया था रस्सी से

सदाशिव ठाकरे पुन: सड़क पर चिल्लाने लगा एवं वाहनों को रोकने लगा, जिससे नाराज होकर भीमसिंह उड़के एवं संजय उइके ने उसे सड़क से हटाकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने हाथ, लात, घूंसों एवं पत्थरों से हमला किया एवं उसे रस्सी से बांध दिया। किसी तरह सदाशिव ठाकरे ने खुद को रस्सी से छुड़ाया, लेकिन वह पुन: वाहनों को रोकने लगा। उसी दौरान डायल-100 टीम मौके पर पहुंची और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाए जाने पर थाना मुलताई में धारा 103(1), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपियों की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई। प्रकरण में पहले से फरार आरोपी भीमसिंह पिता अजबसिंह उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी गौनापुर) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।

दूसरे आरोपी की तलाश थी जारी

प्रकरण के दूसरे फरार आरोपी संजय पिता गंगाराम उइके (उम्र 28 वर्ष, निवासी गौनापुर) की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा गोपनीय जानकारी के आधार पर गौनापुर क्षेत्र में दबिश दी गई और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं डंडा जप्त किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment