Betul Crime News: जमीन के लिए भाई ही बना जान का दुश्मन, कुल्हाड़ी से मार कर की हत्या, दो गिरफ्तार

By
On:

Betul Crime News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक ग्रामीण की उसी के भाई ने जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी। इसमें एक बाल अपचारी ने भी उसका साथ दिया। घटना चिचोली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना चिचोली के चौकी भीमपुर अंतर्गत ग्राम आदर्श पिपरिया में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी शेखलाल काकोडिया और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।

खून से लथपथ हालत में मिला था शव

9 फरवरी 2025 को प्रात: 9 बजे ग्राम आदर्श पिपरिया में खेत के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ हालत में बक्कू काकोड़िया (उम्र 50 वर्ष) मृत अवस्था में पाए गए थे। फरियादी देवजी काकोडिया (मृतक के पुत्र) की सूचना पर थाना चिचोली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

फरियादी ने यह जताया था संदेह

फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का जमीनी विवाद को लेकर चाचा शेखलाल काकोडिया एवं एक बाल अपचारी से विवाद चल रहा था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में भी इन दोनों की संलिप्तता सामने आई। सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी के निर्देशन में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म

विवेचना के दौरान एसडीओपी शाहपुर, थाना प्रभारी चिचोली एवं चौकी प्रभारी भीमपुर की टीम ने संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस पर आरोपी शेखलाल काकोड़िया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं बाल अपचारी (16 वर्ष) को बाल न्यायालय भेजा गया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं मोटर साइकिल जब्त कर ली गई।

इस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस जघन्य हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर खुलासे में मयंक तिवारी (एसडीओपी, शाहपुर), निरीक्षक हरिओम पटेल (थाना प्रभारी, चिचोली), निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट), उप निरीक्षक दिलीप यादव (चौकी प्रभारी, भीमपुर), उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी एवं अन्य पुलिस बल की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मामले के त्वरित निराकरण के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की गई। उन्होंने थाना प्रभारी चिचोली एवं जांच दल को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। बैतूल पुलिस ने आम जनता को विश्वास दिलाया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment