Betul Accident News: बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर पलटी बस, डिवाइडर से टकराने से हुआ हादसा

By
On:

Betul Accident News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां जिले के चिचोली और चंडी जोड़ के बीच स्थित मंडई जोड़ पर यह निजी यात्री बस पलट गई। यह बस पीथमपुर से आठनेर आ रही थी। हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ। हालांकि घटना में किसी यात्री को चोट आने की बात सामने नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस क्रमांक एमपी-09/पीए-1260 पीथमपुर से बैतूल के आठनेर नगर आ रही थी। इस बीच चिचोली क्षेत्र में मंडई जोड़ पर बस का पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे बस पलट गई। सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे।

दूसरे वाहन से किया यात्रियों को रवाना

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद दूसरे वाहन से उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जाता है कि बस हादसे में कोई भी घायल चिचोली अस्पताल नहीं पहुंचा था। वहीं पुलिस भी यही कह रही है कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment