Maruti Suzuki Wagon R 2025: 341 लीटर बूट स्पेस और 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार 8 अप्रैल से मारुति सुजुकी वैगन आर भी महंगी हो जाएगी और इसकी कीमत 14,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। वैगन आर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसके FY 2025 के सेल्स से लगा सकते हैं। इस दौरान 1,98,451 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने Best Selling Car का खिताब जीत लिया है। Maruti Suzuki Wagon R 2025
341 लीटर बूट स्पेस और 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार
Maruti Suzuki Wagon R Price and Variants
Maruti Suzuki Wagon R 2025: 341 लीटर बूट स्पेस और 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार मारुति सुजुकी वैगन आर 11 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका बेस वेरिएंट LXI और टॉप वेरिएंट ZXI प्लस AT डुअल टोन है। वर्तमान में इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए कीमत 7.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। जल्द ही ये कीमतें बढ़ जायेंगी। Maruti Suzuki Wagon R 2025
Maruti Suzuki Wagon R Features
इस हैचबैक में 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। साथ ही यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ भी आता है। इसके अलावा, इस 5 सीटर हैचबैक में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन कंट्रोल और 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही Wagon R में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Wagon R 2025
341 लीटर बूट स्पेस और 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार
Maruti Suzuki Wagon R Powertrain
यह 2 पेट्रोल इंजन और CNG पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बेची जाती है। इसमें इस्तेमाल किया गया 1-लीटर पेट्रोल इंजन 67 PS और 89 Nm का आउटपुट देता है। वहीं इसमें मिलने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90 PS और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता देता है। वहीं Maruti Suzuki Wagon R CNG 1-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा चलता है, जो थोड़ा कम आउटपुट 57 PS और 82 Nm का पीक टॉर्क देता है। अगर इसके माइलेज को देखें तो यह पेट्रोल फ्यूल के साथ 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG फ्यूल के साथ 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करता है। Maruti Suzuki Wagon R 2025