Maruti Suzuki Baleno 2025: 6 एयरबैग सेफ्टी से लैस मारुती की 7 लाख से कम वाली इस कार ने मचाया तहलका, देती है 30kmpl से भी ज्यादा माइलेज

By
On:

Maruti Suzuki Baleno 2025: 6 एयरबैग सेफ्टी से लैस मारुती की 7 लाख से कम वाली इस कार ने मचाया तहलका, देती है 30kmpl से भी ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे 4 वेरिएंट्स में बेचती है। इसे आप पेट्रोल और CNG इंजन के साथ नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज, पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki Baleno 2025

Maruti Suzuki Baleno 2025 Features and Safety

6 एयरबैग सेफ्टी से लैस मारुती की 7 लाख से कम वाली इस कार ने मचाया तहलका, देती है 30kmpl से भी ज्यादा माइलेज Maruti Suzuki Baleno हैचबैक का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। Maruti Suzuki Baleno 2025

यह भी पढ़े: BYD e7 Sedan 2025: BYD लाया अब मिडिल क्लास लोगो के लिए अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक सेडान कार, लुक और फीचर्स के आगे Verna, सिंगल चार्ज में चलेगी 520km

Maruti Suzuki Baleno 2025 Engine and Mileage

एयरबैग सेफ्टी से लैस मारुती की 7 लाख से कम वाली इस कार ने मचाया तहलका Maruti Suzuki Baleno हैचबैक में 1.2-लीटर पेट्रोल मिलता है, जो 90 PS की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके CNG मॉडल में भी समान इंजन मिलता है। हालांकि, इसका पावर आउटपुट घटकर 77.5 PS और 98.5 Nm हो जाती है। मारुति बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट को आप 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, CNG के साथ ओनली 5-स्पीड मैनुअल की सुविधा मिलती है। इसका पेट्रोल मॉडल अधिकतम 22.94 Kmpl और CNG मॉडल 30.61 Km/kg का क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है। Maruti Suzuki Baleno 2025

Maruti Suzuki Baleno 2025 Price कीमत

Maruti Suzuki Baleno 2025: 6 एयरबैग सेफ्टी से लैस मारुती की 7 लाख से कम वाली इस कार ने मचाया तहलका, देती है 30kmpl से भी ज्यादा माइलेज Maruti Suzuki Baleno कम बजट में प्रीमियम सुविधाओं के साथ आती है। साथ ही इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखते हुए बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है। अगर आप भी 8-10 लाख के बजट में ऐसी हैचबैक चाहते हैं, जो SUV वाली फील दे तो Baleno पर विचार कर सकते हैं। Maruti Suzuki Baleno 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment