MP heavy rain alert: कई सिस्टम पहले से एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच अगले 48 घंटों के दौरान एक नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिससे बारिश में और तेजी आने की संभावना है। इधर मौसम विभाग ने सोमवार को 21 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में निम्र दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इसके अलावा एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना है। वहीं चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में सक्रिय है। इन सभी कारणों से मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।
सोमवार को इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल ने सोमवार को प्रदेश के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, दमोह, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में 24 घंटे में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी।

कई जिलों में बाढ़ का खतरा
दूसरी ओर अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में निम्र से मध्यम स्तर की अचानक बाढ़ आने की संभावना भी जताई है। यह स्थिति पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी और श्योपुर जिलों में बन सकती है।
यहां बन रहा नया लो प्रेशर एरिया
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्र दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह निम्र दबाव का क्षेत्र बनने से भी प्रदेश के मौसम पर असर पड़ेगा।
रविवार को इन जिलों में बारिश
रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़,विदिशा, देवास, इंदौर नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सागर, हरदा, मंडला, मुरैना, श्योपुर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट समेत कई जिलों में हल्की बारिश जारी रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in