MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते कई जिलों में हालात बिगड़ने (Flood Situation MP) लगे हैं। इधर एक दबाव का क्षेत्र और बन गया है। इससे बारिश की मात्रा में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। आज सोमवार को भी 2 जिलों में अत्यधिक भारी, 7 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज (Orange Alert MP) और यलो अलर्ट (IMD Rain Warning) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 10 तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि वर्तमान में एक मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराण्सी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खड़ी तक विस्तृत है। एक ट्रफ अरब सागर से होकर गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड से होते हुए पश्चिमी बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में निम्र दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक जा रही है।
नया निम्र दबाव का क्षेत्र यहां बना (MP Heavy Rain Alert)
यह 2 ट्रफ तो बारिश करा ही रहे हैं, इसके अलावा रविवार सुबह पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्र दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 2-3 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद बारिश का सिलसिला और तेज (Monsoon Update) हो सकता है।

सोमवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग ने सोमवार को सिवनी और बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी बारिश (Madhya Pradesh Rainfall) की चेतावनी दी है। इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश (Severe Weather MP) का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटों में साढ़े 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (MP Heavy Rain Alert)
इनके अलावा प्रदेश के मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, निवाड़ी और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Heavy Rain Forecast) है। इन जिलों में ढ़ाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
मंगलवार को इन जिलों में बरसेंगे बदरा (MP Heavy Rain Alert)
मंगलवार 8 जुलाई को प्रदेश के छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert Rain) है। इसके अलावा विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है।

रविवार को इन जिलों में हुई तेज वर्षा (MP Heavy Rain Alert)
इससे पहले रविवार को उमरिया में 9 घंटे में साढ़े 3 इंच पानी गिर गया। मंडला में डेढ़ इंच, जबलपुर में 1 इंच, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, छतरपुर के खजुराहो, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, बालाघाट, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, शहडोल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा में भी बारिश का दौर जारी रहा। कई जिलों में देर रात तक बारिश होती रही।
बैतूल में आज भी बारिश का दौर जारी (MP Heavy Rain Alert)
बैतूल जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में आज भी लगातार बारिश का दौर जारी है। कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी हल्की बारिश, लेकिन बारिश लगातार हो रही है। इसके चलते लोगों के दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। लोग अपने घरों से निकल ही नहीं पा रहे हैं।
इन जिलों में बारिश से भारी तबाही (MP Heavy Rain Alert)
प्रदेश के जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब गया है। इससे ट्रेनें 4 घंटे लेट हुईं। कटनी में नदी-नाले उफान पर हैं। उमरिया से संपर्क टूट गया है। मंडला और डिंडौरी जिलों में तेज बारिश के चलते इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है। अपस्ट्रीम में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बरगी बांध में पानी की आवक भी तेजी से हो रही है। उमरिया में जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए हैं। (MP Heavy Rain Alert)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in