MP Employee News: एमपी में कर्मचारियों के बगावती तेवर, भोपाल में धरना देकर प्रदर्शन, तालाबंदी की चेतावनी

By
On:

MP Employee News: मध्यप्रदेश में मांगें पूरी नहीं होने से खफा कर्मचारी अब बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। इसी कड़ी में विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारियों को विभागों में ही खाली चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित कर वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य 51 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भोपाल के अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना एवं आम सभा का आयोजन किया गया। मांगें पूरी नहीं किये जाने पर तालाबंदी की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

बैतूल जिला संयुक्त मोर्चा महामंत्री कमलेश चौहान एवं मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष रविंद्र पाटील के नेतृत्व में जिले का प्रतिनिधि मंडल भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष रविंद्र पाटील ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति, और अन्य मांगों को लेकर मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीएम हाउस में अधिकारियों से चर्चा की और अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे तालाबंदी

मांगें पूरी नहीं किए जाने पर कर्मचारी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर तालाबंदी करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि प्रदेश के निगम, मंडल, शीर्ष सहकारी संस्थाओं, बोर्ड परिषद, अकादमी में कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगों को अति शीघ्र चर्चा के माध्यम से निराकृत किया जाए। इससे पहले कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द ही अगले चरण के आंदोलन की घोषणा करने का निर्णय लिया।

अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर नियमों में संशोधन किया जाएँ

कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश में अभी भी छठे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा दिया जा रहा है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों में सातवें वेतनमान के तहत यह सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, सेवाकाल के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिवार को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग भी प्रमुख है। आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक एजेंसी तय करना और वेतन व्यवस्था के साथ नियम बनाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

बैतूल से यह पदाधिकारी हुए धरना प्रदर्शन में शामिल

धरना-प्रदर्शन में बैतूल के प्रतिनिधि मंडल में लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष कमलेश चौहान, वन कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष फिरोज अहमद, वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान, दिनेश सूर्यवंशी, बद्री प्रसाद राठौर, संतोष गायकी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment