Administrative Action: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर नगर में गौ वध की घटना के बाद हिंदू समाज और संगठनों में आक्रोश है। राष्ट्रीय हिंदू सेना और अन्य हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन और दबाव के चलते प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। आरोपियों के अवैध कब्जों को चिन्हित करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आठनेर में गोवंश हत्या के 3 आरोपियों के मकान पर शनिवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने चिन्हित अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। नायब तहसीलदार यशवंत गिन्नारे और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के कुछ हिस्सों को हथौड़े से हटाया गया। नगरवासियों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है।
लोगों ने यह लगाए आरोप
उनका कहना है कि वर्षों से स्लॉटर हाउस संचालित हो रहा था। जिसे पूरी तरह ध्वस्त किया जाना चाहिए। इधर प्रशासन ने बताया कि जगह कम होने के कारण जेसीबी मशीन नहीं पहुंच सकी, इसलिए हथौड़े से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को दोहराया है।
विधायक हेमंत खंडेलवाल से मिले पदाधिकारी
राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता इस पूरे मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संगठन ने अपने मजबूत मुखबिर तंत्र के जरिए गौ वध की योजना की जानकारी पुलिस को दी थी। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बैतूल विधायक से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने की कलेक्टर-एसपी से चर्चा
विधायक ने तुरंत बैतूल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में प्रशासन ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि आरोपियों के अवैध कब्जों पर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। तहसीलदार और पटवारी ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें चेतावनी दी है।
बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी घटना: मालवीय
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय का कहना है कि गौ वध जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई गौवंश की रक्षा के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। हिंदू संगठनों के आह्वान पर नगर पूरी तरह से बंद रहा और समाज ने एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
घटना के विरोध में कराया था आठनेर बंद
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आठनेर नगर में बाजार बंद करवा दिया था। जिसके चलते प्रशासन भी एक्शन मोड में है। घटना के दिन नगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए आठनेर में पांच थानों की पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
आरोपियों पर रासुका लगाए जाने की मांग
राष्ट्रीय हिंदू सेना और अन्य संगठनों ने घटना को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। बैतूल पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई थी कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाएं, उन्हें जिले से बाहर भेजा जाए और उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जाएं। राष्ट्रीय हिंदू सेना की मांग पर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है।