MP Board 10th-12th Result 2025 Dates: एमपी में 10वीं, 12वीं के इस दिन घोषित होंगे रिजल्ट, बैठक में बोर्ड अफसरों ने सीएम को दी जानकारी

By
On:

MP Board 10th-12th Result 2025 Dates: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई जा चुकी है। परीक्षाओं से फ्री होने के बाद छात्र-छात्राओं को रिजल्ट (MP Board 10th-12th 2025 Dates) का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे अपने भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओं को अमली जामा पहना सके। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन इशारा कर दिया है कि रिजल्ट कब जारी होंगे।

बोर्ड ने भले ही अभी निश्चित तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिजल्ट (MP Board 10th-12th 2025 Dates) का संभावित समय या बोर्ड किस समय तक रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है, इस बात का खुलासा बोर्ड के अफसरों ने कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department MP) की समीक्षा बैठक ली। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

विभागीय अधिकारियों ने किया यह खुलासा (Departmental officials made this disclosure)

इस बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम (MP Board 10th-12th 2025 Dates) समय पर घोषित किए जाएं। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह में ही रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की जा रही है। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

अब नहीं होती एमपी में रिजल्ट में देरी (Now there is no delay in results in MP)

इससे पूरी संभावना है कि मई माह के प्रथम सप्ताह में किसी भी दिन 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सके हैं। वैसे भी बीते कुछ सालों में एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने में जरा भी देरी नहीं की जा रही है। इससे समय रहते छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा विषय और संस्थान में प्रवेश ले पा रहे हैं। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

परिणाम घोषित होने की यह प्रक्रिया (The process of declaration of result)

एमपी बोर्ड अपने परीक्षा परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलावार परिणाम, टॉपर्स की सूची, और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी शेयर की जाती है। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने स्कोर कार्ड देख सकते हैं। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक (How to check MP Board Result 2025)

परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकें, इसके लिए एमपी बोर्ड द्वारा विभिन्न विकल्प मुहैया कराए जाते हैं। इनमें से किसी भी माध्यम से आसानी से और घर बैठे रिजल्ट देखें जा सकते हैं। आगे हम रिजल्ट देखने के इन सभी तरीकों की विस्तार से चर्चा करेंगे। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से (Through the official website of MP Board)

  • सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर “MP Board 10th Result 2025 या MP Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें।
  • इसके बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करने के बाद आप MP Board 10th Result 2025 या MP Board 12th Result 2025 चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिये ऐसे देखें रिजल्ट (How to check result through SMS)

  • अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें: MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर
  • इसे 56263 पर भेजें।
  • इसके बाद आप MP Board 10th Result 2025 या MP Board 12th Result 2025 मोबाइल पर एसएमएस के रूप में देख सकते हैं।

एमपीबीएसई मोबाइल एप्प के माध्यम से (Through MPBSE Mobile App)

  • गूगल प्ले स्टोर से “MPBSE MOBILE App” डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप में “Know Your Result” विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपको रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करना है
  • इसके बाद आप कक्षा दसवीं या बारहवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

साल में दो बार आयोजित होगी परीक्षा (The exam will be conducted twice a year)

बैठक में अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि वर्ष-2025 की बोर्ड परीक्षा में 266 संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाकर मोबाइल के माध्यम से नकेल कसी गई। नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहले से ज्यादा सतर्कता बरती गई और कई नवाचार किये गए।

अधिकारियों ने बताया कि एनईपी के अंतर्गत साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे असफल विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा और उनके रिजल्ट में सुधार आएगा, साथ ही उनका साल भी खराब होने से बचेगा। (MP Board 10th-12th Result 2025 Dates)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment