Regional Industry Conclave Shahdol: शहडोल आरआईसी में मिले 32,520 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सृजित होंगे 30 हजार से अधिक रोजगार

By
On:

Regional Industry Conclave Shahdol: उद्योगपतियों और निवेश को आकर्षित करने के लिए आज मध्यप्रदेश के शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) का आयोजन किया गया। शहडोल आरआईसी 32,520 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिनसे 30 हजार से अधिक का रोजगार सृजन होगा। इस मौके पर 51 हेक्टेयर में विकसित होने वाले औद्योगिक पार्क गोहपारू का भूमि-पूजन भूमिपूजन और 18 हजार करोड़ लागत और 1600 मेगावॉट क्षमता के थर्मल प्लांट के लिये अनुबंध भी हुआ। साथ ही 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि के आवंटन आदेश वितरित किये गए। शहडोल आरआईसी में उद्योगपति और निवेशकों ने विशेष रूचि दिखाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक युवा को उसकी योग्यता और दक्षता के अनुरूप रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय में 6 रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित किये गए हैं, जिनमें 04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है, और इनसे 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मध्यप्रदेश में आगामी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं को तलाशते हुए, सभी विभाग अपनी नीतियां बना रहे हैं, जो शीघ्र ही तैयार हो जाएंगी। प्रदेश में नव उद्यमिता (स्टार्ट-अप) को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस की सभी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहडोल, अनूपपुर, उमरिया क्षेत्र धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, परंतु इस क्षेत्र का विकास कहीं न कहीं रुका हुआ था। अब इनके विकास का समय आया है, आगामी वर्षों में यहां सर्वांगीण विकास होगा। प्रदेश में संतुलित विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश की 7वीं रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव ‘अपार संभावनाओं की भूमि’ शहडोल में आयोजित हुई है। उद्योगपतियों द्वारा यहां अपने अनुभव साझा किये गये हैं। मध्यप्रदेश की अग्रसर औद्योगिक नीति और अनुकूल औद्योगिक वातावरण से यहां निवेश के निरंतर प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं, जो कि हमारी प्रगतिशील औद्योगिक नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारा लक्ष्य है शहडोल को एक औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना जो के केवल मध्यप्रदेश नहीं अपितु पूरे देश का औद्योगिक केन्द्र बनें।

यहाँ देखें किस उद्योगपति ने कितने निवेश का दिया आश्वासन और कितने रोजगार होंगे सृजित

क्र.इकाई का नामसेक्टरप्रस्तावित निवेश स्थानप्रस्तावित निवेश (रू करोड़ में)प्रस्तावित रोजगार
1.टोरेंट पावर लिमिटेडऊर्जाशहडोल संभाग180007000
2.बजरंग पावर और इस्पातखननउमरिया33001500
3.सेलेक्ट बिल्डर्सनवीनीकरण ऊर्जाशहडोल संभाग25001500
4.शारदा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेडखननशहडोल25003500
5.ऑरो कोल प्रा.लि.खननअनूपपुर15001100
6.जेएमएस माइनिंगखननशहडोल, अनूपपुर और उमरिया350525
7.एसएम प्रिमलसीमेंट, ऐथेनॉल एवं राईस मिलअनूपपुर3003000
8.डीडीटीसी एक्ज़िम लिमिटेडटेक्सटाइल12005000
9.प्रकाश इंडस्ट्रीज लि.खननउमरिया250
10.वायएनए इंडस्ट्रीनवीनीकरण ऊर्जाशहडोल संभाग2001500
11.आरके ग्रुपऊर्जाशहडोल, अनूपपुर और उमरिया110350
12.महावीर कोल रिसोर्सेज प्रा.लि.खननकटनी, सिंगरौली और अनूपपुर100100
13.रमणीक पावरऊर्जाशहडोल5001200
14.एमएसएमई इकाइयों के विभिन्न सेक्टरों के 48 निवेश प्रस्तावशहडोल संभाग17104650
 कुल  32,52030,925

उद्योगपतियों ने इन क्षेत्रों में दिये निवेश प्रस्ताव

  • टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नवीन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है। मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से आदर्श राज्य है। यहां तय समय-सीमा में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड प्रदेश में आधुनिक तकनीक पर आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है। इससे 1 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश की इच्छा जताई।
  • रमणीक पॉवर बालाघाट के उद्योगपति हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में 50 करोड़ रूपये के निवेश से उद्यम शुरू किया था, जिसे प्रदेश की उद्योग हितैषी नीति से हमने 350 करोड़ के निवेश तक पहुंचाया है। हम अब यहां 500 करोड़ रूपए का निवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में अच्छी सड़कें, रेलमार्ग और अन्य सुविधाएं उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं। प्रदेश जहां कभी बिजली की कमी थी, अब वह दूसरे राज्यों को बिजली दे रहा है। यहां बड़ी संख्या में प्रशिक्षित श्रमिक और तकनीशियन हैं। मध्यप्रदेश शीघ्र ही देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा।
  • रिलायंस एनर्जी के रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर साहसी कदम उठाया है। यह छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए बड़ा असरदार रहा है। रिलायंस ने शहडोल से नेचुरल गैस पर आधारित उद्योग 20 वर्ष पहले स्थापित किया था, इसमें 6 हजार करोड़ का निवेश कर शहडोल से फूलपुर उत्तरप्रदेश तक 250 किलोमीटर तक गैसपाईप लाईन बिछाई है। यह पूरा क्षेत्र गैस आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे अनुकूल क्षेत्र है।
  • सरदा एनर्जी रायपुर के उद्योगपति कमल किशोर शारदा ने कहा कि हम शहडोल क्षेत्र में कोयले पर आधारित स्टील प्लांट लगाने जा रहे हैं। साथ ही नवकरणीय ऊर्जा एवं थर्मल पॉवर में भी हम निवेश करेंगे। उद्योगों की स्थापना से इस पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हम क्षेत्र के किशानों को हाईब्रिड बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देकर क्षेत्र की खेती को भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उद्योगपति नरेन्द्र गोयल ने कहा कि हम शहडोल क्षेत्र में 3 हजार करोड़ का निवेश करके सरिया बनाएंगे। हमनें यहां कोल ब्लाक लिया है, जिसमें शीघ्र उत्खनन होगा। कार्यक्रम में अन्य उद्योगपतियों ने भी निवेश के आकर्षक प्रस्ताव दिए।

शहडोल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के मुख्य आकर्षण

  • 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटित की गई।
  • इनमें 3561 करोड़ से अधिक का निवेश होगा।
  • इनसे 9561 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
  • 30 इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया।
  • इनमें 572 करोड़ का निवेश और 2600 रोजगार सृजन होगा।
  • औद्योगिक पार्क गोहपारू (दिया पीपर) शहडोल का भूमि-पूजन हुआ।
  • 51 हेक्टेयर में 16.13 करोड़ की लागत से पार्क विकसित होगा।
  • कॉन्क्लेव में 5 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए।
  • आरआईसी में 50 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने भागीदारी की।
  • तीन हजार से अधिक एमएसएमई उद्यमियों की सहभागिता हुई।
  • एमएसएमई, पर्यटन और खनन क्षेत्र में अवसरों पर सेक्टोरल सत्र हुए।
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 से अधिक उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकार्पित और शिलान्यास वाली इकाइयों के उद्यमियों से संवाद किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment