Job Alert MP: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जो अभ्यर्थियों अपरिहार्य कारणों से 16 एवं 17 जनवरी 2025 को उपस्थित नहीं हो पाये उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस मौके का लाभ उठाकर वे अपने अभिलेख सत्यापित करवा सकते हैं।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी 28 से 31 जनवरी, 2025 तक कार्यालयीन समय पर अपने समस्त मूल अभिलेख एवं एक सेट स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ अभिलेखों के परीक्षण/सत्यापन के लिये उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे वेबसाइट से अपना सूचना-पत्र डाउनलोड कर संचालनालय महिला बाल विकास, वात्सल्य भवन, भोपाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
चयनित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची संचालनालय की वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये श्रीमती सुलभा पटेल से मोबाइल नंबर 9424413185 पर संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद और कोई अवसर उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।