White Topping Road: बैतूल को जल्द मिलेगी उच्च गुणवत्तायुक्त वाइट टॉपिंग रोड, ढाई करोड़ से ज्यादा में होगा निर्माण

By
On:

White Topping Road: बैतूल। लोक निर्माण विभाग ने बैतूल में वाइट टॉपिंग सड़क बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यह सड़क लल्ली चौक से कोतवाली चौक तक बननी है। सड़क निर्माण के टेंडर होने के बाद पुरानी सड़क की गुणवत्ता की माप जोख कर टेस्टिंग रिपोर्ट चीफ इंजीनियर कार्यालय भोपाल भेज दी गई है ।

अधिकारियों के मुताबिक अगले 10 से 15 दिनों में सड़क निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बारिश के पूर्व यदि सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया जाता है तो विधायक हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से इस क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को जर्जर सड़क से मुक्ति मिल जाएगी।

जिले के इतिहास में पहली बार बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से उच्च गुणवत्ता युक्त सड़क की सौगात इस क्षेत्र में निवास करने वाले हजारों लोगों मिलने वाली है। सीधे तौर पर इसका फायदा कोठीबाजार, टिकारी, चक्कर रोड, सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने वाले 25 वर्षों तक मिलेगा। लगभग 2 करोड़ 57 लाख की लागत से 500 मीटर सड़क बनाए जाने के पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका परीक्षण करवा लिया है।

गुजरात की कंपनी को मिला ठेका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात की कंस्ट्रक्शन कम्पनी को इसका ठेका दिया गया है। पुरानी सड़क की स्ट्रेंथ, बेस आदि का परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट चीफ इंजीनियर कार्यालय भोपाल भेज दी है। सड़क की ड्राइंग डिजाइन चीफ इंजीनियर कार्यालय से ही फाइनल की जाएगी। संभवत: अगले 10 से 15 दिनों के भीतर सड़क का काम भी शुरू होने की संभावना जताई गई है।

विधायक के प्रयासों से मिलेगी सौगात

दरअसल कोतवाली थाने से लल्ली चौक के बीच की सड़क का डामरीकरण कई बार हो चुका है, लेकिन सड़क टिकाऊ न होने से बार-बार उखड़ रही थी, जबकि चक्कर रोड, कोठी बाजार, टिकारी सहित इन इलाकों के हजारों लोगों का इस सड़क से रोजाना आना जाना लगा रहता है।

जर्जर सड़क की समस्या को हमेशा खत्म करने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्राथमिकता के साथ नपा और लोक निर्माण अधिकारियों की बैठक कर यह तय किया गया कि, यह सड़क उत्कृष्ठ सड़क के रूप में नजर आए और लम्बे समय तक आम जन को इसका फायदा भी मिल सके।

जनता की समस्या मेरी प्राथमिकता: हेमंत खंडेलवाल

इस संबंध में विधायक हेमंत खंडेलवाल कहते हैं कि आम जनता की समस्याएं मेरी पहली प्राथमिकता है। सड़क निर्माण को लेकर गंभीरता से विश्लेषण करने के बाद वाइट टॉपिंग सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। निश्चित रूप से शहर के लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment