visit of minister in charge: प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल कल बैतूल आएंगे, आमला में करेंगे विभागीय योजनाओं की समीक्षा

By
On:

visit of minister in charge : बैतूल। राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आमला तहसील के डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय हसलपुर में दोपहर 2 बजे विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल 2 और 3 अप्रैल को दो दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल 2 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भोपाल से बैतूल के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस बैतूल आगमन होग। (visit of minister in charge)

इसके बाद यहां से आमला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री श्री पटेल डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय हसलपुर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे और जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। (visit of minister in charge)

बैठक के पश्चात सर्किट हाउस बैतूल आगमन एवं रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे दिन 3 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रभारी मंत्री श्री पटेल प्रातः 9 बजे बैतूल में स्कूल चले हम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक के पश्चात सायं 5 बजे बैतूल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। (visit of minister in charge)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment