Betul Mandi Update: मंडी में अब खुली ट्रॉली से नीलामी शुरू, वसूली का नहीं मिलेगा मौका, किसानों को मिली राहत

By
On:

Betul Mandi Update: बैतूल। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों मंडी में व्यापारियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देशों को 1 अप्रैल 2025 से कृषि उपज मंडी बडोरा में लागू कर दिया गया है। निर्देशों के परिपालन में मंगलवार से मंडी प्रांगण में कृषकों की कृषि उपज गेहूं एवं मक्का की खुली ट्रॉली से नीलामी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब किसान अपनी उपज को खुली ट्रॉली में लाकर मंडी में विक्रय कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंडी प्रशासन द्वारा यह कदम किसानों की सुविधा एवं पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है, ताकि मंडी की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मंडी में किसानों से उनकी उपज की तुलाई के लिए रूपये मांगे जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंडी में बैठक कर इन व्यवस्थाओं को लागू करने के निर्देश दिए थे।

व्यापारियों द्वारा रखे चौकड़ों पर नियम लागू (Betul Mandi Update)

मंडी प्रांगण से व्यापारियों द्वारा रखे गए चौकड़े बोरे रखने के लिए बनाए गए स्थान हटाए जा रहे हैं। यदि निर्धारित समयावधि के बाद भी चौकड़े रखे पाए जाते हैं, तो नियमानुसार 10 रुपये प्रति बोरा प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड वसूला जाएगा।

भुगतान प्रक्रिया एवं व्यापारियों को निर्देश (Betul Mandi Update)

कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित अवधि में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक व्यापारी को दूसरे दिन अनिवार्य रूप से कृषक वार यूटीआर नंबर सहित भुगतान सूची मंडी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। इस संबंध में व्यापारियों को सूचना-पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है।

60 एमटी तौल कांटे की मरम्मत शुरू (Betul Mandi Update)

इसके अलावा मंडी के 60 एमटी तौल कांटे की मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो आगामी 3-4 दिनों में पूरा होने की संभावना है। छोटे तौल कांटे तुलावटियों को जांच के बाद अगले दिन वितरित किए जा रहे हैं। मंडी में अधिकारियों, कर्मचारियों और आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति के लिए थंब इंप्रेशन मशीन स्थापित की गई है, जिससे उपस्थिति दर्ज कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। वहीं सुरक्षा गार्ड निर्धारित गणवेश में उपस्थित हो रहे हैं। हम्माल, तुलैया, सुरक्षा गार्ड एवं मंडी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Betul Mandi Update)

मंडी प्रांगण में अतिक्रमण हटाने के लिए एक टीम गठित की गई है, जिसने संबंधित व्यक्तियों को प्रथम सूचना पत्र जारी कर दिया है। निर्धारित समयावधि के पश्चात, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मंडी प्रांगण में नियमित सफाई कराई जा रही है। नदी की ओर पूर्व से जमा किया गया कचरा हटवा दिया गया है। कृषकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जानकारी और सूचनाओं से संबंधित फ्लेक्स बनवाए जा चुके है, जिन्हें शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment