विजय सावरकर, मुलताई (Suspicious death)। छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोमलिया निवासी ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
ट्रक चालक सदाशिव पिता लक्ष्मण ठाकरे 38 साल को सोमवार रात में तबीयत खराब होने के चलते प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया था। जहां उपचार के दौरान सदाशिव की मौत हो गई।
- Read Also: Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में मिली नशे की एक और खदान, एक एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती
बताया जाता है कि सदाशिव के शरीर पर चोट के निशान है। इस संबंध में प्रभातपट्टन पुलिस चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक नेपालसिंह से घटना के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने जानकारी देने में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा बुधवार को थाना प्रभारी मामले का खुलासा करेंगे।
इस स्थिति में चालक सदाशिव को कैसे चोट आई और इसके पीछे क्या घटना है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के पुत्र सदाराम ठाकरे की सूचना पर मर्ग कायम किया है।