Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में मिली नशे की एक और खदान, एक एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में हाल ही में उस समय सनसनी फैल गई थी जब रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अफीम की खेती किए जाने का खुलासा हुआ था। यह मामला लोग भूले भी नहीं थे कि अब सारणी थाना क्षेत्र के एक गांव में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। यहां भी एक एकड़ खेत में अफीम की अवैध रूप से खेती की जा रही थी। तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने यहां संयुक्त कार्रवाई कर अफीम के पौधे जब्त किए हैं। वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैतूल पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 फरवरी 2025 को थाना सारणी के ग्राम धसेड़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 एकड़ भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक खेत में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध फसल पाई गई। जिसमें पोस्ता, डोडा (फल सहित) और फूल लगे हुए पौधे पाए गए। कुछ पौधे प्रारंभिक अवस्था में थे, जिनमें फल-फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।

क्षेत्र में चला रहे सघन अभियान

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस अवैध खेती की बुवाई और देखभाल में प्रियांशु चक्रवान समेत कुछ अन्य लोग शामिल थे। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित स्थानों और व्यक्तियों का पता लगाया जा सके।

मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रियांशु चक्रवान को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। एक एकड़ में फैली अफीम की अवैध फसल विधिवत जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान मौके पर थाना सारणी, रानीपुर और मुलताई की पुलिस टीमें उपस्थित रहीं।

इससे पहले सड़कवाड़ा में मिला खेत

गौरतलब है कि दो दिन पहले रविवार को रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सड़कवाड़ा में एक एकड़ का अफीम का खेत मिला था। इस खेत से 50 हजार से अधिक पौधे जब्त किए गए थे। संभावना यह जताई जा रही है कि यहां की आबोहवा अफीम के लिए मुफीद होने से राजस्थान का कोई गिरोह यहां पर योजनाबद्ध तरीके से अफीम की खेती करवा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment