School Time Changed : बैतूल। कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे स्कूली बच्चों को भी आखिरकार राहत मिल गई है। शीत ऋतु दौरान गत दिवसों से तापमान में दर्ज की जा रही गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में शाला संचालन समय प्रातः 9.00 बजे से अथवा उसके पश्चात नियत किया है। जिला अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक की शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/सीबीएसई/ नवोदय/केन्द्रीय आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाये प्रातः 9.00 बजे से पूर्व संचालित नहीं होगी।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
शीतलहर के प्रभाव से जनमानस को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार ने बताया कि शीत लहर का प्रभाव प्रत्येक वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीनों में होता है और कभी-कभी विस्तारित शीत लहर की घटनाएं नवंबर से फरवरी तक होती है। वर्तमान में जिले में शीत लहर का प्रभाव जारी है। जिसके चलते सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ-साथ यदाकदा मृत्यु होना भी संभावित है। शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्धजनों एवं 5 वर्ष के छोटे बच्चों पर अधिक होता है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों, बेघर व्यक्तियों, दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित रोगियों, खुले क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए भी शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है।
शीत ऋतु में जन सामान्य को सलाह
पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जैसे दस्ताने, टोपी, मफलर, एवं जूते आदि पहने। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करें कि अतिआवश्यक हो तो ही बाहर यात्रा करें। नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। आवश्यकतानुसार रूम हीटर का उपयोग करें एवं रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- फ्लू , सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें। अल्प ताप अवस्था के लक्षण जैसे- सामान्य से कम शरीर का तापमान, न रूकने वाली कंपकपी, यादाश्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लड़खडाना आदि प्रकट होने पर चिकित्सक से संपर्क कर उपचार प्राप्त करें।
युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार मेला 13 को
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से 13 दिसंबर 2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय सदर बैतूल में प्रात: 11 से 4 बजे तक रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा तथा स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आगामी चार माह में द्वितीय शुक्रवार को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत 10 जनवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल, 14 फरवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल तथा 14 मार्च 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में प्रातः: 11 से 4 बजे तक रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।