Review Meeting Amla: जल निगम की चार योजनाओं में लेटलतीफी, एजेंसियों को टर्मिनेट करने के दिए निर्देश

By
On:

Review Meeting Amla: बैतूल। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि जनसामान्य के प्रति उत्तरदायी हैं। परस्पर समन्वय और सेवा भावना से अपने क्षेत्र में विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रुचि लेकर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बुधवार को आमला के डॉ भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में विधानसभा आमला अंतर्गत आमला, घोड़ाडोंगरी, आमला और सारणी नगर पालिका के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष आमला, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया, सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आमला प्रदेश में प्रथम (Review Meeting Amla)

राजस्व विभाग की समीक्षा में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रकरण के निराकरण आमला पूरे प्रदेश में प्रथम है। उन्होंने बताया कि राजस्व न्यायालय आमला द्वारा दर्ज 1718 प्रकरणों में से 1687 प्रकरणों का निराकरण कर 98.2 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।

इसी प्रकार में फार्मर रजिस्ट्री में भी आमला द्वारा शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल और विधायक डॉ पंडाग्रे ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में एसडीएम आमला शैलेंद्र बडोनिया द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य की सराहना की। प्रभारी श्री पटेल ने कहा कि शेष बचे राजस्व प्रकरणों के लिए भी कैंप आयोजित कर उनका निराकरण कराएं।

पीएम आवास: ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाएं (Review Meeting Amla)

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन के विभागीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्र में निर्मित होने वाली दुकानों के लिए निर्धारित टैक्स जमा करने के उपरांत ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएं। पीएम आवास में अनावश्यक विलंब करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध पेनल्टी भी लगाई जाए।

सुलभ पेयजल आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता (Review Meeting Amla)

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नल जल योजनाओं के संबंधित ठेकेदारो द्वारा ही बोर रिचार्ज किया जाएं। उन्होंने जल निगम की चार योजनाएं में समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पेयजल की सुलभ आपूर्ति केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिक है।

उन्होंने जल निगम के पदाधिकारी को उक्त चार योजनाएं के निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट कर नवीन कॉन्ट्रैक्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही कॉन्ट्रैक्टर पर सख्त कार्यवाही करने और ठेकेदार से राशि भी वसूल करने के लिए निर्देशित किया।

गाजरिया आम के रोपण का प्रस्ताव बनाए (Review Meeting Amla)

प्रभारी श्री पटेल ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में स्वादिष्ट गाजरिया आम के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। गाजरिया आम के रकबे को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें और स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी इस कार्य से जोड़े।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर इस मानसून सीजन में ही गाजरिया आम का रोपण किया जाएं। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मृदा स्वास्थ्य परीक्षण , बीज वितरण इत्यादि योजनाओं के क्रियान्वयन में खानापूर्ति ने करें। किसानों को मृदा एनालिसिस रिपोर्ट समय पर दी जाएं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कराएं।

छात्रवृत्ति योजना में सत्यापन का प्रतिशत बढ़ाएं (Review Meeting Amla)

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रवेशोत्सव और भविष्य से भेंट कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से आयोजन किया गया हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित आवास सहायता योजना और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना में छात्रों के सत्यापन का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक सड़कों को स्वीकृत करने के लिए विधायक डॉ पंडाग्रे ने दिया धन्यवाद (Review Meeting Amla)

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अपूर्ण ससुंदरा लिंक मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराएं । सुनिश्चित करें कि गारंटी वाली सड़कों में व्यवस्थित मेंटेनेंस हो।

विधायक डॉ पंडाग्रे ने बैठक में आमला विधानसभा सर्वाधिक नवीन सड़कों के निर्माण को स्वीकृत करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री श्री पटेल को धन्यवाद दिया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सड़कों और विकास कार्यों के निर्माण के दौरान उस एरिया के तालाब से मिट्टी का उपयोग करने के लिए उचित समन्वय कर निर्माण कार्य किया जाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment