power cut schedule march 2025: मेंटेनेंस के चलते जिले के दर्जनों गांवों में रहेंगी घंटों तक बिजली गुल, देख लें कटौती का शेड्यूल

By
On:

power cut schedule march 2025: बैतूल। बैतूल जिले के कई गांवों में आगामी 2 मार्च को मेंटेनेंस के कारण अलग-अलग समय पर बिजली गुल रहेगी। बिजली कम्पनी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस शेड्यूल को देखकर अपने जरुरी कार्य समय से पहले निपटा लें।

बिजली कंपनी बैतूल दक्षिण द्वारा 2 मार्च को 220 केव्ही अतिउच्च दाब उपकेंद्र खड़ला के मेंटेनेंस कार्य के चलते 33 केव्ही फीडर जावरा, जूनावानी, मांडवी, बिसनूर, अमदर तथा पीजीसीआईएल फीडर में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल दक्षिण के उप महाप्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 मार्च को सुबह 6 से 9 बजे तक 33 केव्ही जावरा फीडर के खानापुर, चिल्कया, लोहरिया, गणेशघाट, जोडक्या, बयावाड़ी, भोगीतेड़ा, हतोतिया, साईखंडारा, रोंढा, जावरा, थावड़ी, नागझिरी, अर्जुनवाड़ी सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह 6 से 9 बजे तक जूनावानी 33 केव्ही फीडर के बघोली, सोनारखापा, सरंडई, गोंडी गौला, छाता, रेडवा, जूनावानी, थावड़ी, बारव्ही, गुडी, सेलगांव, घोगरी, हथिडिंगर, डोडरामोहर, चारवन एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार सुबह 6 से 9 बजे तक मांडवी 33 केव्ही फीडर के बिजासनी, मूसाखेडी, टिपनापुर, धनोरा, धनोरी, बोरपानी, पांढुना, देहगुड, जूनावानी, नयेगांव राजोला, निरगुड, सीवनपाट, कोलगांव, बडोरी, नायकचारसी, दीवानचारसी, गोहदा, राजोला, बाबरया, पातरा एवं अन्य ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह 6 से 9 बजे तक बिसनूर 33 केव्ही फीडर के ऐनखेडा, टेमनी, पुसली, बरखेड, जामठी, धामोरी, मंजरी घोघरा, गुनखेड, सांवगी, खतगढ, गुर्जरमाल एवं अन्य ग्राम ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से दोपहर 12 तक अमदर 33 केव्ही फीडर के सेहरा, सूरगांव, अमदर, भरकावाड़ी, मुढाटेड़ा, भवानीटेड़ा, अमदर, गोराखार, पीपला, बोथी, मांडवा, गाडवा, हतनाझिरी, बोरीकास, सालार्जुन, कोलगांव, भरकावाडी, सूरगांव, खडला, नयेगॉव, करजगॉव एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी तथा सुबह 6 से दोपहर 12 तक 33 केव्ही पीजीआईसीएल के सेहरा, सूरगांव, अमदर, नयेगांव, हतनाझिरी, गोराखार, पीपला, मांडवा, खडला सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment