Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण का खुला खाता, अंग्रेजी के पेपर में पकड़ाया एक नकलची

By
On:

Board Exam 2025: बैतूल। कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण का खाता खुल ही गया है। शुक्रवार को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र जिले में बनाए गए 110 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। इस प्रश्र पत्र में एक नकलची परीक्षार्थी पकड़ा गया है।

हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत जिले में बनाए गए 110 परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में 14728 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिनमें से 392 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 14336 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में विभिन्न स्तरों पर बनाए गए उड़नदस्तों द्वारा सघनता से प्रश्न पत्र के दौरान 71 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस केंद्र पर बना नकल प्रकरण

संभाग, जिला एवं विकासखंड स्तरीय दलों द्वारा 45 तथा राजस्व एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा 26 केंद्रों का निरीक्षण इस दौरान किया गया। जिला स्तरीय दल द्वारा सीएम राइज कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर 01 नकल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

संभागीय उड़नदस्ता पहुंचा 4 केंद्रों पर

संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा गठित उड़न दस्ते द्वारा भी जिले के 04 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। संभागीय दल में उप संचालक श्रीमती ज्योति प्रहलादी, उप संचालक निर्मल केलिब, सहायक संचालक श्रीमती इंदुबाला बचले एवं प्राचार्य सुदीप गौर सम्मिलित रहे। इनके द्वारा जिले के 04 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के पश्चात परीक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए केंद्र अध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए।

शनिवार को दसवीं का यह प्रश्र पत्र

शुक्रवार को ही कक्षा 10वीं अंतर्गत उर्दू विषय का प्रश्न पत्र भी संपन्न हुआ, जिसमें 28 दर्ज में से 27 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। शनिवार 1 मार्च 2025 को हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा दसवीं अंतर्गत एनएसक्यूएफ का प्रश्न पत्र होना है। व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रश्न पत्र होना है जो इस हेतु बनाए गए 44 केंद्रों पर संचालित होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment