Power Cut Betul: बैतूल शहर के कई हिस्सों में कल पांच घंटे रहेगी बिजली बंद, समय रहते निपटा लें जरुरी काम

By
On:

Power Cut Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में कई क्षेत्रों में कल रविवार 20 अप्रैल को भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना होगा। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा कल हमलापुर सब स्टेशन का मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसलिए इस सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

इस संबंध में बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि इस मेंटेनेंस कार्य के चलते गंज फीडर के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इनमें प्रमुख रूप से आबकारी, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय, गुरूद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हाथी नाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास का क्षेत्र और पुलिस कॉलोनी शामिल हैं।

कालापाठा फीडर के यह क्षेत्र (Power Cut Betul)

इनके अलावा कालापाठा फीडर के अंतर्गत लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेंद्र वार्ड के सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक और शिवाजी वार्ड भी बिजली कटौती से प्रभावित होंगे। इसके अतिरिक्त जेएच कॉलेज, खंजनपुर, अर्जुन नगर में भी इस मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Read Also: Betul Ke Charchit Ghotale: भाई की कंपनी को वेंडर बना कर करोड़ों का भुगतान, अमृत सरोवर में भी बड़ा गोलमाल

ग्रीन सिटी फीडर के यह इलाके (Power Cut Betul)

रविवार को होने वाले इस मेंटेनेंस कार्य के कारण ग्रीन सिटी फीडर भी प्रभावित होगा। इसके चलते विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड और भग्गूढाना में खादी उद्योग के पास, एसटीडी चौक, ग्रीन सिटी और माचना नगर, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, आरडी पब्लिक स्कूल के पास का एरिया, जज कॉलोनी और मांझी नगर में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अपरिहार्य कारणों से कटौती के समय में बदलाव हो सकता है।

Read Also: Update regarding promotion: एमपी में इस पैटर्न से होंगे कर्मचारियों के प्रमोशन, पदोन्नति को लेकर आया बड़ा अपडेट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment