Power Cut Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में कई क्षेत्रों में कल रविवार 20 अप्रैल को भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना होगा। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा कल हमलापुर सब स्टेशन का मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसलिए इस सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
इस संबंध में बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि इस मेंटेनेंस कार्य के चलते गंज फीडर के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इनमें प्रमुख रूप से आबकारी, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय, गुरूद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हाथी नाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास का क्षेत्र और पुलिस कॉलोनी शामिल हैं।
कालापाठा फीडर के यह क्षेत्र (Power Cut Betul)
इनके अलावा कालापाठा फीडर के अंतर्गत लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेंद्र वार्ड के सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक और शिवाजी वार्ड भी बिजली कटौती से प्रभावित होंगे। इसके अतिरिक्त जेएच कॉलेज, खंजनपुर, अर्जुन नगर में भी इस मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
ग्रीन सिटी फीडर के यह इलाके (Power Cut Betul)
रविवार को होने वाले इस मेंटेनेंस कार्य के कारण ग्रीन सिटी फीडर भी प्रभावित होगा। इसके चलते विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड और भग्गूढाना में खादी उद्योग के पास, एसटीडी चौक, ग्रीन सिटी और माचना नगर, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, आरडी पब्लिक स्कूल के पास का एरिया, जज कॉलोनी और मांझी नगर में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अपरिहार्य कारणों से कटौती के समय में बदलाव हो सकता है।