Opium Cultivation Follow: अफीम की खेती मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के पौधे किए गए जब्त

By
On:

Opium Cultivation Follow: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अफीम की अवैध रूप से खेती का दूसरा मामला मंगलवार को उजागर हुआ था। इस मामले में सारणी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 1703.6 किलोग्राम पौधे जब्त किए गए हैं। इनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये हैं।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सारणी क्षेत्र के ग्राम धसेड़ में एक खेत में लगभग 1 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।

खेत मालिक ने यह कबूल किया

जांच के दौरान खेत के मालिक छतन उईके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने पप्पू चक्रवान के साथ मिलकर अपनी 1 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती की थी। वहीं, पप्पू चक्रवान और प्रियांशु चक्रवान इस अवैध खेती की सिंचाई और देखरेख कर रहे थे। आरोपियों द्वारा किए गए इस कृत्य को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18(3), 25 के तहत दंडनीय पाया गया। जिसके आधार पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने खेत से 1703.6 किलोग्राम अवैध अफीम के पौधे जब्त किए हैं। इनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये हैं। वहीं आरोपी 1. छतन पिता मन्नू उर्फ मनसू (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम धसेड़, थाना सारणी, 2. पप्पू पिता मोहनलाल चक्रवान (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम धसेड़, थाना सारणी, और 3. प्रियांशु उर्फ प्रंशू पिता पप्पू चक्रवान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम धसेड़, थाना सारणी को गिरफ्तार किया है।

इनकी रही प्रकरण में विशेष भूमिका

प्रकरण में निरीक्षक जयपाल इनवाती (प्रभारी थाना सारणी), निरीक्षक देवकरण डेहरिया (प्रभारी थाना मुलताई), उपनिरीक्षक आशीष कुमरे, सुनील गौर, वंशज श्रीवास्तव, आम्रपाली डाहट, अवधेश तिवारी, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, नरेंद्र राजपूत, आरक्षक मोहित भाटी, संतोष, जितेंद्र, मोनू उईके की विशेष भूमिका रही।

आम जनता से सूचना देने की अपील

बैतूल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, उत्पादन और बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील है कि यदि कहीं अवैध मादक पदार्थों की गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment