Betul Crime News: छिंदवाड़ा निवासी ड्राइवर की मौत का खुलासा, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार, एक फरार

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Betul Crime News)। छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोमलिया निवासी ट्रक चालक की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक के साथ दोनों ने हाथ मुक्कों, लात और पत्थर से मारपीट की थी। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।

थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोमलिया निवासी ट्रक चालक सदाशिव पिता लक्ष्मण ठाकरे (38 साल) 16 फरवरी की शाम में वरूड़ महाराष्ट्र की ओर से बस में बैठकर ग्राम गौनापुर के बस स्टॉप पर उतरा था। बस से उतरने के बाद सदाशिव पास के खेत में जाकर हंगामा करने लगा। इस पर ग्रामीण भीमसिंह ने सदाशिव को बस स्टॉप पर लाकर छोड़ दिया।

बस स्टॉप पर सदाशिव शराब के नशे में वरूड़-मुलताई मार्ग से जा रहे वाहनों को रोकने लगा। बस स्टॉप पर मौजूद भीम सिंह और संजय ने सदाशिव को रोकने का प्रयास किया तो सदाशिव दोनों के साथ गाली-गलौज करने लगा। दोनों ने सदाशिव को गाली देने से मना किया। सदाशिव नहीं माना तो भीम सिंह और संजय ने सदाशिव के साथ हाथ मुक्के और लात से मारपीट की। इसे बाद उसे रस्सी से बांध दिया।

संजय ने पास पड़ा पत्थर उठाकर सदाशिव के सीने पर मार दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। गौनापुर वन चौकी में पदस्थ वनकर्मी की सूचना पर डायल 100 घटनास्थल पहुंची और घायल सदाशिव को इलाज के लिए प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। विवेचना के दौरान पुलिस ने बस स्टॉप पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीनौ और वनकर्मी के बयान के आधार पर पुलिस ने ग्राम गौनापुर निवासी भीमसिंह उईके और संजय उईके के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी भीमसिंह को गिरफ्तार किया है।

इस प्रकरण का दूसरा आरोपी संजयसिंह अभी फरार है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक नेपालसिंह ठाकुर,उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक डुमलेश्वर, आरक्षक प्रिंस, विशाल चौरसिया, सेवाराम, दिनेश रघुवंशी की भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment