Opium Cultivation: एक और जगह अफीम की खेती का मामला उजागर, पौधे जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

By
On:

Opium Cultivation: मध्यप्रदेश के बैतूल में अवैध रूप से अफीम की खेती का एक और मामला सामने आया है। इस बार जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध करना पाया गया है। पुलिस ने सूचना पर खेत से अफीम के पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी 2 स्थानों पर अवैध रूप से अफीम की खेती के मामले पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के अवैध सेवन, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना बोरदेही पुलिस द्वारा अवैध अफीम (डोडा) की खेती के मामले में प्रभावी कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन एवं एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नितिन पटेल, थाना आमला के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया। पटवारी प्रतीक्षा ठाकुर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सेमरिया खुर्द में रामजी पाल के खेत में अवैध अफीम की खेती की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई।

खेत से जब्त किए गए अफीम के पौधे

पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर लगभग 9.200 किलो ग्राम अवैध अफीम के पौधे जप्त किए गए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपए है। वहीं आरोपी रामजी पिता राधेलाल पाल (उम्र 60 वर्ष) निवासी ग्राम सेमरिया खुर्द, थाना बोरदेही को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना बोरदेही में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मादक पदार्थों का सेवन हानिकारक: एसपी

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री झारिया ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक बुराई भी है। बैतूल पुलिस अवैध मादक पदार्थों के सेवन, विक्रय एवं परिवहन को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment