Multai Samachar: खेत में चारे के ढेर में मिला महिला का जला हुआ शव, दो दिन से थी लापता, जाँच में जुटी पुलिस

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Multai Samachar)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी महिला का खेत में जले चारे के ढेर में जला हुआ शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और एसडीओपी मयंक तिवारी ने भी मौका मुयाअना किया।

मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ग्राम उमरी निवासी रेखा पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 28 साल) ने आठ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। बीते 7 साल से आपसी मनमुटाव के चलते रेखा अपने मायके ग्राम पिपलपानी तिगांव में रह रही थी। बीते एक माह से रेखा अपने पति प्रहलाद के पास ग्राम उमरी में आकर रह रही थी। बीते दो दिन से रेखा लापता हो गई थी।

मायके वाले रेखा के मोबाइल पर फोन कर रहे थे तो मोबाइल फोन बंद होने से परेशान हो गए थे और रेखा की खोजबीन कर रहे थे। मंगलवार सुबह मायके वालों को खबर मिली कि समीपस्थ ग्राम पांढरी में एक किसान के खेत में महिला का शव पड़ा है। इस पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और शव के पैर में पहनी चांदी की पायल को देखने के बाद शव रेखा का ही होने की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया और एसडीओपी मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment