Multai News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई से परमंडल मार्ग पर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 11 बजे से जाम कर दिया। सड़क निर्माण में लेटलतीफी और खोद कर रखी सड़क से परेशान होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। उनका कहना है कि जब सड़क का काम शुरू होगा, तभी वे इस मार्ग से आवाजाही शुरू होने देंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूरी रोड खोद कर रखी है। जिसके कारण धूल-मिट्टी के कारण पूरे लोग परेशान हैं। रोजाना पत्थर उछल रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं। रोजाना दुर्घटना हो रही है। ऐसे में जब तक रोड का काम शुरू नहीं होगा, तब तक इस मार्ग से वाहनों की आवाज ही चालू नहीं होने देंगे। (Multai News Today)
जगह-जगह जला दिए टायर (Multai News Today)
ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप मार्ग पर जगह-जगह टायर जला दिए हैं। और लगभग एक सैकड़ा की संख्या में ग्रामीण मौके पर उपस्थित होकर विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क का काम तत्काल शुरू किया जाएं ताकि जल्द काम पूरा हो और उन्हें अच्छी सड़क नसीब हो सके। (Multai News Today)
सड़क की हालत बेहद खराब (Multai News Today)
ग्रामीण श्रीकांत विश्वकर्मा, बबलू साहू, संतोष सिंह, प्रकाश झाड़े, ओम आदि ने बताया कि परमंडल से मुलताई मार्ग पर हालत बहुत खराब हो गए हैं। जिसके कारण आज उनके द्वारा चक्का जाम किया गया है। यह चक्का जाम तब तक जारी रहेगा जब तक काम सड़क का शुरू नहीं हो जाता। (Multai News Today)