Multai News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को राष्ट्रीय पक्षी मोर के मांस गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 मार्च 2025 को सायं 06 बजे थाना बोरदेही तहसील आमला द्वारा दूरभाष के माध्यम से यह सूचना दी गई कि ग्राम बाबरबोह से राष्ट्रीय पक्षी मोर के मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। सूचना प्राप्ति पर वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल, विजयानन्तम टी.आर. (आईएफएस) के मार्गदर्शन में तत्काल वन परिक्षेत्र मुलताई (सा.) नितिन पंवार एवं टीम द्वारा आरोपी जगदीश गोहिते, निवासी बाबरबोह को जप्त मांस के साथ वन विभाग के सुपुर्द में लिया गया।
- Read Also: Partial solar eclipse: चंद्रग्रहण के 15 दिन बाद कल दोपहर में सूर्यग्रहण, करीब 4 घंटे तक रहेगा
आरोपी को हिरासत में लेकर वन विभाग की टीम ने पके हुए मांस के साथ मोर का सिर एवं पंजे जप्त किए। तत्पश्चात् आरोपी के बयान लेकर वन अपराध प्रकरण कमांक 788/96 दिनांक 27.03.2025 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 आर/वी की धारा 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय मुलताई के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ मामले की सुनवाई उपरांत उसे को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
कार्यवाही में देवेन्द्र सिंह परिहार उपवनक्षेत्रपाल वृत्त मुलताई, हरि परिहार वनपाल तथा वनरक्षक विटठल बोड़खे, राजू पंवार, आजम खान एवं देवेन्द्र घिडोड़े की विशेष भूमिका रही।