Mahashivratri mele betul: भोपाली और सालबर्डी मेलों में सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

By
On:

Mahashivratri mele betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में महाशिवरात्रि पर्व पर 2 बड़े मेले लगेंगे। यह मेले जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के शिवधाम भोपाली और मुलताई थाना क्षेत्र के शिवधाम सालबर्डी में लगेंगे। इन मेलों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा मेलों की सुरक्षा एवं आयोजन व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

छोटा महादेव भोपाली मेला

भोपाली मेला 25 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर यहां भारी भीड़ एकत्रित होती है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ, मेले में भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन की विशेष आवश्यकता होती है। इस हेतु पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी अधिकारी एसडीओपी सारणी रोशन जैन रहेंगे। वहीं सहायक अधिकारी के रूप में निरीक्षक सरविंद धुर्वे थाना प्रभारी चोपना, निरीक्षक जयपाल इनवाती थाना प्रभारी सारणी, उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी थाना प्रभारी रानीपुर एवं उपनिरीक्षक रवि शाक्य थाना प्रभारी बीजादेही तैनात रहेंगे।

शिखर मंदिर पर प्रतिबंधित रहेगा प्रवेश

भोपाली पहाड़ी पर स्थित भगवान भोलेनाथ का गुफा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर गुफा एवं शिखर मंदिर पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे भक्त केवल बाहर से दर्शन कर सकेंगे।

शिवधाम सालबर्डी का मेला

ग्राम पंचायत सालबर्डी में 24 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक 08 दिवसीय सालबर्डी मेला आयोजित किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन महाराष्ट्र एवं जिले के हजारों श्रद्धालुओं के आने से भारी भीड़ की संभावना बनी हुई है। मेले में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भंडारों का आयोजन होने के कारण, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के करीब 2-3 लाख श्रद्धालु दर्शनार्थी उपस्थित होने का अनुमान है।

सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी एवं बल की तैनाती

सालबर्डी मेले की सुव्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु मयंक तिवारी (एसडीओपी मुलताई/शाहपुर एवं भूपेन्द्र सिंह मौर्य (एसडीओपी भैंसदेही) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ निरीक्षकों एवं थाना प्रभारी जैसे देवकरण डेहरिया, नीरज पाल, राधेश्याम वट्टी, राजन कुमार उइके, विष्णुप्रसाद मौर्य, श्रीमती बबिता धुर्वे, मनोज कुमार उइके एवं अन्य संबंधित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु उपस्थित रहेंगे। अतिरिक्त बल एवं स्थानीय अधिकारियों की सहायता से मेले में सतर्कता, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष प्रबंध किया गया है।
सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित निर्देश

  1. ड्यूटी समय एवं उपस्थिति: सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे और अनुशासित रूप से ड्यूटी करेंगे। प्रत्येक कर्मी को स्वच्छ वर्दी, सीटी, टॉर्च, बैट, पहचान पत्र, एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी पर रहना अनिवार्य होगा।
  2. बल का वितरण एवं निगरानी: प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक ड्यूटी स्थल पर बल का उचित वितरण हो। हर 100-500 मीटर पर अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कर किसी भी अफवाह या भगदड़ को रोका जाएगा।
  3. संचार व्यवस्था: मेला क्षेत्र में रेडियो सेट एवं अन्य संचार माध्यमों का उपयोग कर सभी कर्मचारियों के बीच सतत संवाद बनाए रखा जाएगा।
  4. भीड़ नियंत्रण एवं आपातकालीन प्रबंध: सार्वजनिक घोषणा प्रणाली (लाउड हेलर) के माध्यम से दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएंगे। खोया-पाया केंद्र की स्थापना कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेयजल व्यवस्था, विद्युत लाइनों की जांच एवं फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
  5. यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन: श्रद्धालुओं के लिए सुचारू यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अव्यवस्था एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बैरिकेडिंग एवं मार्गों का सुव्यवस्थित प्रबंधन किया जाएगा।
  6. अनुशासन एवं कड़ी कार्रवाई: अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थ सेवन, एवं अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई होगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment