Mahashivratri 2025: ओरछा से आ रही हथिनी ‘शीतला’ पर सवार होंगे दूल्हा बने महाकाल, शिवमय हुआ पूरा शहर

By
On:

Mahashivratri 2025: मध्यप्रदेश के बैतूल में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अनूठा आयोजन चल रहा है। शिवरात्रि से पहले ही पूरा बैतूल नगर शिव मय हो चुका है। शिव विवाह महोत्सव में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हो रहे हैं। हर रोज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों के बीच सबसे ज्यादा उत्साह महाकाल की भव्य बारात को लेकर है, जिसमें भगवान महाकाल हाथी पर सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे।

शिव बारात 26 फरवरी को शाम 4 बजे थाना महाकाल चौक कोठी बाजार से निकलेगी। इस सवारी की खास बात यह है कि महाकाल जिस हाथी पर विराजमान होंगे, वह ओरछा से आ रही मादा हाथी ‘शीतला’ है। जैसे ही भगवान महाकाल इस गजराज पर सवार होंगे, भक्तों का उत्साह अपने चरम पर होगा। पूरे मार्ग पर महाकाल के जयकारों की गूंज सुनाई देगी और भक्तों की अपार भीड़ दर्शन के लिए उमड़ेगी।

रविवार को निभाई गई मेहंदी की रस्म

शिवालय में 23 फरवरी को काशी विश्वनाथ की हल्दी का कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के बीच पूरे विधि-विधान से हल्दी रस्म अदा की गई। आयोजन के दौरान भक्तों के लिए स्वल्पाहार, बतासे, पान आदि की विशेष व्यवस्था की गई, जिसकी जिम्मेदारी रीता दत्ता, सरिता श्रीवास्तव, माधुरी नामदेव और निर्मला यादव ने निभाई।

आज त्र्यंबकेश्वर की मेहंदी का होगा आयोजन

आज 24 फरवरी को रात 8 बजे त्र्यंबकेश्वर की मेहंदी का आयोजन होगा।इस दौरान शिव-पार्वती के विवाह से जुड़ी परंपराओं को विधिपूर्वक निभाया जाएगा। महोत्सव में हर रस्म को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। 19 फरवरी से प्रतिदिन शिव विवाह महोत्सव के आयोजन हो रहे हैं और भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हल्दी समारोह के सफल आयोजन के बाद अब भक्त त्र्यंबकेश्वर की मेहंदी और 26 फरवरी को निकलने वाली भव्य शिव बारात की तैयारियों में जुट गए हैं।

व्यवस्थाओं की कमान संभाल रहीं महिलाएं

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मेंहदी की प्रमुख प्रभारी साक्षी शर्मा के नेतृत्व में सहयोगी मंडल इस महोत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसमें श्रीमती कृष्णा अमरुते, रेणु चौरसिया, शैली चौहान, ललिता बगद्रे, कल्पना मांझी, सरिता राठौर, प्रमिला धोत्रे, सारिका धोत्रे, वैशाली सुंदर, सौम्या राजपूत, निर्मला यादव, रानी राठौर, पूनम पवार, कल्पना तरुणकर, आरती शुक्ला, सुनीला राठौर और शारदा पाटिल अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। वहीं, कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंकज राठौर, निक्की राजपूत, गज्जू दत्ता और प्रदीप तिलनते हैं, जो महाकाल की सवारी और अन्य आयोजनों की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।

शिव बारात में उमड़ेगा जनसैलाब

26 फरवरी की शाम को जब महाकाल हाथी पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे, तो हर ओर शिवभक्ति का अनोखा माहौल देखने को मिलेगा। सड़कों पर भक्तों की कतारें होंगी, फूलों की वर्षा होगी और पूरा वातावरण ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठेगा। शिव विवाह महोत्सव को लेकर हर कोई उत्साहित है और इस बार यह आयोजन पहले से भी अधिक भव्य होने जा रहा है। समिति ने बताया कि 25 तारीख को जागरण के पहले महा आरती होगी जिसमें शहर के सभी श्रद्धालु शामिल होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment