District Hospital Betul: बैतूल। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जगदीश घोरे ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला ओपीडी कक्ष में एक पीजीएमओ चिकित्सक अनुपस्थित पाई गई। सोनोग्राफी कक्ष में 15 प्रसूताएं पंजीकृत पाई गई, जबकि कक्ष में संबंधित स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित पाई गई। दोनों अनुपस्थित महिला चिकित्सकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. घोरे ने पीएनसी वार्ड में गर्मी को देखते हुए वार्ड प्रभारी एवं इलेक्ट्रीशियन को सभी कूलर एवं एसी की मरम्मत करने, भवन की मुख्य टंकी की सफाई करने, एमसीएच भवन में प्रतीक्षा स्थलों में मरीजों, परिजनों को बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था एवं एमसीएच भवन में अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मेट्रन श्रीमती अरूणा रघु एवं मेट्रन श्रीमती शोभा वानखेड़े मौजूद रहीं। सिविल सर्जन ने निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।