Death in accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप एक भीषण सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक टेंट लगाकर अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसा शुक्रवार-शनिवार की रात को हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के बैतूल गंज थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारटेक और बोड़ी के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोड़ी निवासी विकास राजू अखंड़े (18) और प्रियतम बस्तीराम चौहान (16) की मौत हो गई।

इकलौता बेटा था मृतक प्रियतम (Death in accident)
बताया जाता है कि विकास टेंट का काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरी ओर प्रियतम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। टेंट संचालक राजू ने बताया कि हादसे के समय दोनों कुम्हारटेक से टेंट लगाकर गांव लौट रहे थे।
ग्रामीणों ने दी एंबुलेंस को सूचना (Death in accident)
शुक्रवार रात को गांव के मोड़ के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वो सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देखकर परिवार वालों को फोन किया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित (Death in accident)
घायल युवकों को बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।