Death In Accident: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई। एक हादसे में जहां एक मोटर साइकिल को दूसरी मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी, वहीं दूसरे हादसे में मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेषराव मानकर निवासी सेंदूरजना अपने मित्र प्रयागराज मानकर उम्र 75 साल के साथ बाइक से जामगांव रिश्तेदार के घर तीसरा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सेंदूरजना के पास एक बाइक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे शेषराव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (Death In Accident)
पेड़ से बाइक के टकराने से हादसा (Death In Accident)
दूसरी दुर्घटना कचरबोह के पास हुई है। जहां एक बाइक पर दो लोग सवार थे। बाइक तेज गति में थी और बाइक जाकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में शिव पिता तिलक राम उम्र 24 साल निवासी मयावाड़ी की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे रवि के पैरों में चोट आई है। दोनों ही मामलों में मुलताई पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। (Death In Accident)