विजय सावरकर, मुलताई (Collectors inspection)। नगर के तीन वार्डों में उल्टी-दस्त की बीमारी का कहर जारी है। रविवार को दोपहर में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने तिलक वार्ड, शास्त्री वार्ड में पहुंचकर उल्टी-दस्त पीड़ितों का हाल जाना। वार्ड में भ्रमण के दौरान बदहाल सफाई व्यवस्था की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने नपा के स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश नपा सीएमओ को दिए।
मुलताई पहुंचने पर कलेक्टर ने पहले तहसील कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर वस्तु स्थिति का आकलन किया। उसके बाद नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के पलंग के पास जाकर उनसे कब से पीड़ित हुए हैं,दवाइयां मिल रही है या नहीं की जानकारी ली। साथ ही पानी उबालकर पीने, घरों के आसपास साफ सफाई रखने, खाना खाने के पहले स्वयं के साथ बच्चों के भी हाथ धुलवाने की समझाइश दी।
स्वास्थ्य व्यवस्था की ली जानकारी
कलेक्टर ने बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह से अस्पताल में वर्तमान में कितने डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। दवाइयां की स्टॉक की क्या स्थिति है की जानकारी लेने के साथ पीड़ितों के इलाज में कोई कमी ना रहे इसके लिए दिशा निर्देश दिए। अस्पताल में एक पलंग पर दो मरीज लेटे मिलने पर कलेक्टर ने बीएमओ से पूछा कितने बेड की व्यवस्था है तो बीएमओ ने बताया 20 बेड जनरल वार्ड में है और 10 बेड आईसीयू में है।
टेंपरेरी वार्ड की व्यवस्था के निर्देश
इस स्थिति में कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉक्टर रविकांत उईके को अस्पताल में एक टेंपरेरी वार्ड की व्यवस्था करने के साथ 4 से 6 एंबुलेंस की व्यवस्था कर उल्टी दस्त पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के लिए कहा। साथ ही नगर के वार्डो में पैरामेडिकल टीम भी भेजने के निर्देश दिए।
नालियों में नल कनेक्शन की पाइप लाइन
कलेक्टर श्रीसूर्यवंशी तिलक वार्ड, शास्त्री वार्ड में पहुंचे तो शास्त्री वार्ड में राशन दुकान के सामने पेयजल पाइप लाइन के दो वाल्व चैंबर देखने के बाद उपयंत्री योगेश अनेराव को चेंबर की ऊंचाई बढ़ाने को कहा। कलेक्टर ने दोनों वार्ड में भ्रमण कर उल्टी दस्त पीड़ितों का हाल जाना। वार्ड में घूम रही स्वास्थ्य विभाग की टीम से पूछा कौन- कौन सी दवाइयां पीड़ितों को दे रहे हैं। नर्स ने बताया पीड़ितों को दवाइयां देने के साथ पानी उबाल कर पीने और ओआरएस का घोल लेने के लिए भी समझाइश दी जा रही है।
उपयंत्री को दी सुधार करने की हिदायत
वार्ड में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने रोड के दोनों किनारो पर बनी नाली में से नल कनेक्शन की पाइप लाइन देखी तो नाराजगी जताते हुए उपयंत्री से पूछा यह कैसी व्यवस्था है। उपयंत्री ने बताया नल कनेक्शन देने के बाद उपभोक्ता अपनी सहूलियत से नल कनेक्शन के पाइप नाली में से ले जाते हैं। कलेक्टर ने सीएमओ से कहा यह बहुत खराब व्यवस्था है। इसमें सुधार करें।
सफाई नहीं होने की मिली शिकायत
शास्त्री वार्ड और तिलक वार्ड में भ्रमण के दौरान वार्ड के निवासियों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। कचरा गाड़ियां नहीं आती है। पाइप लाइन के वाल्व चैंबरों में पानी भरा रहता है। मासोद रोड पर पानी की टंकी के पास कीचड़ से भरी नाली देखकर कलेक्टर बोले नाली के पास पाइप लाइन होगी नालियों को साफ करों।
- Read Also: मॉडर्न लुक के साथ Creta की पुंगी बजाने आ गयी Mahindra की XUV 300 की एडवांस फीचर्स वाली कार
सीएमओ को दिए यह निर्देश
कलेक्टर ने सीएमओ रीना राठौर को वार्डों में साफ सफाई करने,वाल्व चैंबरों को ऊंचा करने नालियों में से पाइप लाइन हटाने के लिए कहा। यह सब नपा की लापरवाही है, खराब व्यवस्था को तत्काल सुधारों। मुनादी करा कर नागरिकों को साफ सफाई रखना, कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, पानी उबालकर पीने का संदेश दो। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को मासोद रोड पर स्थित पानी की टंकी में जिन ट्यूबवेलों से पानी पहुंच रहा है। उनका सैंपल लेने के निर्देश दिए।
फिल्टर करके ही करें जलापूर्ति
साथ ही कलेक्टर ने हरदौली डैम और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने के साथ फिल्टर करके ही पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश नपा सीएमओ को दिए। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम अनीता पटेल, सीएमएचओ डॉक्टर रविकांत उईके, पीएचई विभाग के अधिकारी, नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
जानकारी लेकर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में प्रभारी सीएमओ रीना राठौर ने कहा कि कलेक्टर ने स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मेरे द्वारा हाल ही में सीएमओ का प्रभार लिया गया है। स्वच्छता प्रभारी कौन है इसकी जानकारी नहीं है जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।