Collector in action mode: एक्शन मोड में कलेक्टर, शिकायत मिलते ही पहुंचे मौकों पर, बोरिंग करने के निर्देश, अतिक्रमण भी हटवाया

By
On:

Collector in action mode: बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को तहसील आमला का सघन भ्रमण कर यहां आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उनका संतुष्टिपूर्वक समाधान किया। उन्होंने आमला के तीन गांवों की पेयजल संबंधी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने बीच पाकर ग्रामीण प्रसन्न हुए और कलेक्टर को त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान एसडीएम आमला शैलेंद्र बडोनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

सबसे पहले कलेक्टर श्री सूर्यवंशी आमला के ग्राम हसलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सनिल नागले की शिकायत का समाधान किया। सनिल ने बताया कि खसरा नंबर 77 में अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया हैं। जिससे काफी समस्याएं हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अमले के माध्यम से आवेदक के सामने मौका स्थल का सीमांकन कराया। जिस पर आवेदक संतुष्ट हुआ और अपनी शिकायत के निराकरण के लिए कलेक्टर का आभार माना। इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत हसलपुर श्रीमती सरस्वती बेले भी उपस्थित रही।

अवैध कॉलोनाइजर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं

इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर अवैध कॉलोनी का निर्माण पाए जाने पर कॉलोनाइजर्स और सभी मकान मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर कराएं। ग्राम पंचायत द्वारा कॉलोनी को एनओसी नहीं दी जाए और टीएनसीपी द्वारा ले आउट का प्रकाशन न किया जाए। उप पंजीयक द्वारा रजिस्ट्री न की जाए और एमपीईबी द्वारा विद्युत कनेक्शन भी नहीं दिया जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम आमला को अपने क्षेत्र में ऐसी सभी कॉलोनियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बोरिंग पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया

ग्राम हसलपुर के ही युवक दीपक गड़ारे ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को बताया कि ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा नल जल योजना की बोरिंग पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उसके द्वारा किसी को भी बोरिंग का पानी नहीं दिया जाता है। स्थानीय आंगनवाड़ी को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। जिसके कारण पानी को लेकर काफी समस्या हो रहीं हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीओ पीएचई पर नाराजगी जाहिर की और तत्काल मौके से अतिक्रमण को हटवाया। जिससे ग्रामीणों को बोरिंग से पानी मिलना शुरू हुआ।

कनेक्शन देकर नल योजना को चालू कराया

इसके बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ग्राम काजली पहुंचे, जहां ग्राम के ही लाल खातरकर ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डाली गई हैं। लेकिन विद्युत कनेक्शन के अभाव में काफी समय से पानी नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रहीं हैं। उक्त शिकायत पर सुनवाई कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पंचायत मद से तत्काल अस्थाई विद्युत कनेक्शन देकर नल योजना को चालू करने के निर्देश एसडीओ पीएचई को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत मद से शीघ्र स्थाई कनेक्शन देने की भी कार्यवाही की जाएं।

ग्रामीणों के साथ कुएं पर पहुंचे कलेक्टर

इस दौरान ग्राम काजली में ग्राम रंभाखेड़ी के ग्रामीणों ने गाँव में पानी की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर ग्रामीणों के साथ ग्राम रंभाखेड़ी पहुंचे जहां पंचायत भवन में ग्रामीणों ने कलेक्टर को पानी की गंभीर समस्या के बारे में बताया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर कुएं की स्थिति देखी। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि कुएं में किसी की भी मोटर न लगें यह सुनिश्चित करें। मोटर पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराए। उन्होंने कुएं की साफ सफाई और गहरीकरण भी कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत टैंकर के माध्यम से पानी भी वितरित कराएं। उन्होंने ग्रामसभा आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों की सहमति से पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीओ पीएचई को उपयुक्त स्थल पर बोर कराने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान ग्राम की वृद्ध महिला बूंदा चौकीकर ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें पीएम आवास योजना की किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर जनपद सीईओ ने महिला की शिकायत की जांच की और शिकायत का समाधान किया।

राजस्व अमले से तत्काल अतिक्रमण हटवाया

इसके बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी राजस्व अमले के साथ ग्राम कोंढरखापा पहुंचे। ग्राम के काशीनाथ साहू की अवैध अतिक्रमण संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर राजस्व अमले के माध्यम तत्काल अतिक्रमण हटवाया। साथ ही दूसरे पक्ष दिनेश नरवरे की भूमि का सीमांकन कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ग्राम छावल का भी भ्रमण किया। ग्राम के गोविंद शर्मा ने बताया कि नक्शा दुरुस्त करने के लिए तहसील में आवेदन दिया था लेकिन नक्शा दुरुस्त नही किया जा रहा हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन कर आवेदक की समस्या का समाधान करने के निर्देश तहसीलदार आमला को दिए।

पटवारियों सहित राजस्व अमले को सख्त हिदायत

उन्होंने नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरण को अनावश्यक लंबित रखने पर सम्बन्धित क्लर्क को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। पटवारियों सहित अन्य राजस्व अमले को सख्त हिदायत दी कि पुनः राजस्व प्रकरण लंबित पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment