Collector Action Betul: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया।
जनसुनवाई में भैंसदेही के श्रवण ने दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यू कराए जाने की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रवण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यू कर जारी किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
अफसरों को दी यह चेतावनी
जनसुनवाई को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आवेदक अनावश्यक रूप से परेशान न हो। आवेदकों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि पहली सुनवाई के दौरान ही आवेदक की समस्या का समाधान कराएं।
दोबारा आने की न पड़े जरुरत
आवेदक द्वारा दोबारा जनसुनवाई में आने और वाजिब कारण होने के बावजूद भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।
गंभीरता से किया जाएं निराकृत
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का पूरी गंभीरता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए।
बंधक भूमि को मुक्त कराने की मांग
जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम कोलगांव निवासी इमला बाई पति गणेश हारोड़े ने आवेदन के माध्यम से भूमि के खसरे में गलत नाम दर्ज होने की शिकायत की। आवेदिका ने बताया कि खसरे में नाम सुधार किए जाने के लिए 5 माह पूर्व आवेदन दिया था। आवेदन के पश्चात फाइल निरस्त कर दी गई। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल एसडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
तत्काल करें प्रकरण का निराकरण
इसी प्रकार मुलताई तहसील के ग्राम पिसाटा निवासी साहब राव भुजाडे ने खसरा नंबर सुधारकर खेत का नक्शा काटे जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई एसडीएम को तत्काल प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए।
आठनेर के ग्राम मांडवी निवासी श्रीराम डढोरे ने भारतीय स्टेट बैंक कोलगांव द्वारा बंधक भूमि को मुक्त नहीं किए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एलडीएम को प्रकरण की जांच कर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
अवैध कब्जे को हटाने की मांग
जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम ससुन्द्रा निवासी ज्ञान राव माथनकर ने स्वामित्व की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला एसडीएम को आवेदन की जांच कर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने नहीं की कोई कार्रवाई
घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम चिखलपाटी निवासी आदित्य ने आवेदन के माध्यम से भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने के लिए तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
पीएचई विभाग ने नहीं किया भुगतान
अडलक कंस्ट्रक्शन बैतूल द्वारा आवेदन के माध्यम से पूर्व में किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पीएचई विभाग के ईई को प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जाने के निर्देश दिए।
- Read Also: Web GIS 2.0 portal: वेब जीआईएस पोर्टल 2.0 से पटवारी खफा, एक सितंबर से बहिष्कार का किया ऐलान
आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश
भैंसदेही तहसील के ग्राम बालनेर निवासी मालती लोखंडे ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 19 अप्रैल को उनके पति स्व.गुलाब लोखंडे की मांडू नदी में डूबने से मौत हो गई। आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर सहायता दिए जाने के निर्देश दिए।
कोटवार पर कार्रवाई की मांग
भीमपुर तहसील के ग्राम जमन्या निवासी नेहरू पिता कुंजीलाल ने भूमि प्रकरण में कोटवार पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
बैतूल के सुभाष वार्ड निवासी राजकुमार यादव ने आवेदन के माध्यम से आवागमन के लिए छोड़े गए मार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in