BJP’s foundation day : बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि वर्तमान समय भारतीय जनता पार्टी का स्वर्ण युग है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए युग की शुरूवात हो रही है। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ विधेयक संशोधन विधेयक जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।
श्री पंवार ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली की जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश में भ्रम की राजनीति करने वालों को मतदाताओं ने नकार दिया है। लोगों की पहली प्राथमिकता सिर्फ विकास है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे अनुकूल वातावरण में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जिले के सभी 1593 बूथों पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
स्थापना दिवस पर होंगे यह कार्यक्रम (BJP’s foundation day)
स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय सहित पार्टी के सभी कार्यालयों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा एवं कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर भी पार्टी का ध्वज लगाएंगे।
प्रदर्शनी में दिखाई जाएंगी महत्वपूर्ण घटनाएं (BJP’s foundation day)
जिला स्तर पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें 1980 से 2024 तक के सभी जिला अध्यक्षों की तस्वीर के साथ महत्वपूर्ण घटनाओं के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। 6 एवं 7 अप्रैल को जिले के सभी 1593 बूथों पर सभी प्राथमिक सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 एवं 9 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि करेंगे 3 दिन का प्रवास (BJP’s foundation day)
उन्होंने बताया कि 7 से 13 अप्रैल तक सभी स्तर के जनप्रतिनिधि किसी एक गांव या वार्ड का लगातार 3 दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक गांव एवं वार्ड में मंदिर, अस्पताल, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 लाभार्थियों से सम्पर्क कर योजनाओं को लेकर विमर्श किया जाएगा।
गांवों में इनका किया जाएगा सम्मान (BJP’s foundation day)
आंगनबाड़ी, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन एवं सरकारी संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा। गांव की गलियों में यात्रा निकाली जाएगी। शाम के समय ग्रामीणों की चौपाल लगेगी। सामाजिक नेताओं, मीसा बन्दी, कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा एवं बूथ समितियों की बैठक की जाएगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।
खेड़ली मोरखा और हिड़ली मंडल कार्यकारिणी घोषित (BJP’s foundation day)
भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन प्रभारी पंकज जोशी, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की सहमति से खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष यदुराज सिंह रघुवंशी ने मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। घोषित मंडल समिति में छह उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री एवं एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई है।
खेड़ली मोरखा मंडल में यह पदाधिकारी (BJP’s foundation day)
खेडली मोरखा मंडल की घोषित मंडल समिति में उपाध्यक्ष राहुल साहू (खेडलीबाजार), रामनाथ डोंगरे (बाबरबोह), अनिल सोलंकी (भुयारी), सुनिल मालवीय (खरपड़ाखेड़ी), श्वेता जितेन्द्र रघुवंशी (मोरखा), कविता महेश डांगे (खेडलीबाजार), महामंत्री उमेश पंवार (खामढाना), रवि गोहे (ब्राम्हणवाड़ा), मंत्री कुवंरलाल कालभोर (काठी), बबली देवेन्द्र फाटे (सोनेगांव), गीता आनंद यदूवंशी (बांगा), कविता प्रेमलाल साहू (खरपडाखेडी), विनायक साबले (खेड़लीबाजार), कमल बरोदे (राजेगांव) एवं कोषाध्यक्ष श्यामराव ठाकरे (तिरमहू ) को बनाया गया है।
कार्यसमिति सदस्यों में यह शामिल (BJP’s foundation day)
प्रवीण रघुवंशी, कैलाश साहू, चेतन सिसोदिया, हेमलता झरबडे, कंचन पटेल, डोमा महाजन, लज्जा पहाडे, रानी रघुवंशी, महेन्द्र सिंह, रंजन सिंग धुर्वे, मूकेश साहू, दयाल पंवार, चिरोंजी चिकाने, अतूल पारखे, संध्या चंद्रभान डोंगरे, धर्मराज पंवार, सुषमा देशमुख, सुरेखा चढोकार, भजन उइके, वामनराव कवडकार, संगीता मौखेडे, सरिता साकरे, भानूमति साहू, चित्ररेखा राठौर, सरिता पंवार, अनिता आहके, मनीषा चौहान, सुमिजा बोरू आथनकर, शैलेश निगम, वामन कुशवाह, श्यामराव कसरादे, जगदीश सिंह परमार, दिवाकर वराठे, झागू उइके, पुन्ज्या उघडे, विनोद धोटे, सुदामा बुवाडे, सुधीर कोसे, राजेन्द्र बुवाडे, मन्नू धुर्वे, राजेश उइके, केनूलाल उइके, रमेश हर्से, युवराज पटेल व उदयराम पंवार को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।
हिड़ली मंडल कार्यकारिणी में यह पदाधिकारी (BJP’s foundation day)
इसी तरह हिड़ली मंडल अध्यक्ष सुनिल टेकपुरे ने मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। हिडली मंडल समिति में उपाध्यक्ष रामाजी इवने (हिडली), सुरेश वसंतपुरे (कावला), सुभाष सिलधरे (देहगुड), स्वदेश बालापुरे (अंबाडा), धर्मराज साहू (वडाली), बाली दिनेश उइके (हिडली), महामंत्री डा.हेमराज गढेकर (कोयलारी), जयप्रकाश मौसिक (कावला), मंत्री सुगरी बाई (गौडीघोघरा), सरोज रामप्रसाद जितपुरे (हिडली), आनंद टेकपुरे (हिडली), चिंताराम झाडे (अक्कलवाडी), लीला सददूलाल धुर्वे (नढा),सरस्वती उमेश कुमरे (आष्टा) एवं कोषाध्यक्ष हेमराज वागद्रे (बाकुड) को बनाया गया है।
इन्हें बनाया गया कार्यसमिति सदस्य (BJP’s foundation day)
नागोराव झोड, संजू बारस्कर, डा. प्रमोद नरवरे, रामदास इवने, मनीता आनंद धुर्वे, शोभा संजय मानकर, पूर्णिमा सतीश धाकड, मीना सुनील टेकपुरे, आशा रामप्रसाद तायवाडे, रोशनी इवने, मालती सालकराम जितपुरे, चंदा दिनेश पाटनकर, रीता राजेश झाडे, कविता मिथलेश लहरपुरे, डा. जुगल लहरपुरे, राजेश बसंतपुरे, नंदलाल नागले, अंजू रामभाउ परते, प्रियंका अरूण धुर्वे, ओमनाथ बारस्कर, कन्हैया वर्मा, श्यामजी उइके, योगेश झाडे, पुसा आहके, जगदीश लोखंडे, लीला आहके, शकुंतला रमेश चौहान, प्रहलाद साहू, मुरली झाडे, सुदामा खाकरे, गंगाधर भालेकर, विकास आजाद, झामूलाल इवने, मनोहर ठाकरकर, विनोद उइके, मारूती कापसे, पवन आकोले, गौरीशंकर लहरपुरे, भूतासिंग उइके, किसन वर्टी, कैलाश कवडे, शिवकिशोर हारोडे, धर्मेन्द्र गणेशे, अजय इवने, धांधु झाडे, उमेश सराटकर और साधुराम पांसे को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।