घोड़ाडोंगरी (Bhoomipujan News)। ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के घोड़ावाडी गांव में सोमवार को पांचवें वित्त आयोग के तहत बनने जा रही पुलिया का भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह पुलिया ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगी, जिससे आवागमन सुगम होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने अपने करकमलों से भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, यह पुलिया न केवल गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है और प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि यह पुलिया ग्रामीणों के लिए बेहद आवश्यक थी, और इसके निर्माण से क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा। सरपंच हबलू वरकडे ने विधायक उईके और अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुलिया के बनने से गांव का संपर्क अन्य गांवों और बाजारों से बेहतर होगा।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य फुलवती धुर्वे, इन्दल यादव, जगन्नाथ यादव, लादुराम यादव, केवुलाल यादव, मुकेश यादव, सिद्धार्थ बिहारे, गंगाप्रसाद यादव, नितेश राठौर, श्याम यादव, रामजी यादव और लखन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिलान्यास कार्यक्रम के प्रति उत्साह जताया और विधायक से अनुरोध किया कि क्षेत्र में अन्य बुनियादी समस्याओं जैसे सड़क और पानी की समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाए। विधायक उईके ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और सभी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।