Tapti Mahotsav 2025: ताप्ती महोत्सव में इंडियन आईडल विनर पवनदीप राजन देंगे अपनी सुमधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Tapti Mahotsav 2025)। मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी मुलताई में 14 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में संगीत शो इंडियन आईडल के विनर, गायक पवनदीप राजन अपनी सुमधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति देंगे। संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण हो गया है।

इस महोत्सव में 14 जनवरी को नदीम राईन एवं साथी सागर द्वारा बधाई लोक नृत्य, परिणीता रिसबुड एवं साथी ठाणे द्वारा लावणी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं पवनदीप राजन एवं ग्रुप,मुंबई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

15 जनवरी को कमला लोधी एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुंदेली लोक गायन, विष्णु केवट एवं साथी, सिरोंज द्वारा कानडा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएंगी। कवि सम्मेलन में कवि शशिकांत यादव,दिनेश बावरा,दिनेश दिग्गज,सुमित मिश्रा, प्रीति पाण्डेय,मनु वैशाली,पुष्पक देशमुख कविता पाठ करेंगे।

16 जनवरी को अंतिम दिन साक्षी शर्मा एवं साथी,दिल्ली द्वारा नृत्य नाटिका,अनुराग त्रिपाठी एवं साथी भोपाल द्वारा बघेली लोकगायन की प्रस्तुति दी जाएंगी।वही आशा वेष्णव एवं साथी अहमदाबाद द्वारा भजन गायन किया जाएगा।

गौरतलब है विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने नागरिकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने के साथ ख्याति नाम कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए संस्कृत विभाग को पूर्व में पत्र लिखा था। जिसके चलते महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन करने के साथ इंडियन आइडल में अपनी गायन कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गायक पवनदीप राजन को आमंत्रित किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment