Betul Today News : आंगनवाड़ी में एक साथ दिया जा रहा था नाश्ता और भोजन, नजारा देख खफा हुए संयुक्त संचालक

By
On:

Betul Today News : बैतूल। महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदा पुरम संभाग के संयुक्त संचालक एचके शर्मा ने गुरुवार को बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक-2 एवं भगत सिंह वार्ड क्रमांक तीन के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक ने बच्चों को प्रदान किए जाने वाले नाश्ते एवं खाने की गुणवत्ता को चेक किया।

इस दौरान पाया गया कि एसएचजी द्वारा नाश्ता व भोजन एक साथ दिया जा रहा था। जिस पर संयुक्त संचालक ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्धारित समय पर नाश्ता और भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा सुधार नहीं किया जाता है, तो संबंधित एसएचजी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी, सीडीपीओ निरंजन सिंह उपस्थित थे।

बच्चों के वजन और ऊंचाई का किया भौतिक सत्यापन

संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद संयुक्त संचालक श्री शर्मा द्वारा बाल संप्रेषण गृह, ग्राम भारत-भारती महिला मंडल द्वारा गौठाना में संचालित बालिका गृह एवं मातृ छाया शिशु गृह का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह की बालिकाओं से समक्ष में चर्चा की और बालिका गृह में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

कहा- किसी भी प्रकार की हो समस्या तो उन्हें करें सूचित

इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें सूचना दिए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे संस्थानों में वर्किंग मोड में पाए गए। संयुक्त संचालक द्वारा परियोजना बैतूल कार्यालय में शहरी समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। इस दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को जनकल्याण पर्व की जानकारी दी गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment