Betul Samachar : खराब ट्रांसफार्मर को खोलने ग्रामीण को ही चढ़ा दिया, लापरवाही से ग्रामीणों में रोष

By
On:

मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (Betul Samachar)। बिजली का काम बेहद खतरनाक होता है। इसमें एक जरा सी चूक सीधे जान ले सकती है। यही कारण है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के अलावा किसी को भी बिजली के पोल या ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की अनुमति नहीं है। इसके विपरीत बैतूल जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम मोड़ीढाना में लाइनमेन ने खराब हुए ट्रांसफार्मर को खोलने एक युवक को ही चढ़ा दिया। इस लापरवाही से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोड़ीढाना का ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्राम की बिजली एक सप्ताह से बंद है। ग्रामीण इस पर खेड़ी सांवलीगढ़ विद्युत वितरण केंद्र पहुंचे और मामले की शिकायत की। इस पर केंद्र प्रभारी ने लाइनमेन को मौके पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर सुधारने के निर्देश दिए।

इसके बाद लाइनमेन ग्राम मोड़ीढाना पहुंचा और उसने किसानों से ही पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर खोलने के लिए कहा। इस पर मयूर पवार नामक शख्स ट्रांसफार्मर खोलने पोल पर चढ़ा। उसने स्पष्ट कहा कि मैं ट्रांसफार्मर को खोलने चढ़ रहा हूं। यदि कोई अनहोनी हो गई तो समझ जाइए कि जिम्मेदार आखिर कौन होगा।

इधर लाइनमेन की इस कार्यप्रणाली से किसानों में आक्रोश है। वहीं इस गांव की चौबीस घंटे बिजली भी बंद है। इस पूरे मामले पर कृषक गेंदालाल पवार, सूरत पवार, महादेव पवार, सहदेव पवार, सुरेश पवार, दिनेश पवार, राधेश्याम दरवे, अनूप पवार, रामचरण पवार, शिवदयाल, समर पटेल, दौलत पवार, नागोराव, कल्लू कावरे, देवराव पवार, नारायण, अनिल, केशोराव ने ऐतराज जताया है।

यहां देखें वीडियो…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment