विजय सावरकर, मुलताई (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक में धुरेंडी के दिन बेहद दर्दनाक घटना हो गई। यहां के माझरी गांव में एक स्टॉप डैम में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। होली की खुशियों के बीच हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम माझरी में शुक्रवार को पूरा गांव होली खेल रहा था। बच्चे भी होली खेलने में मगन थे। होली खेलने के बाद कुछ बच्चे नहाने के लिए माझरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित पुराने स्टॉप डैम पर गए थे। यहां पानी थमा है जिससे बच्चे अक्सर नहाने जाया करते थे।
दोपहर लगभग 4 बजे बच्चों के साथ माझरी निवासी कुमारी प्रतिभा पिता लख्मीचंद कुमरे 9 वर्ष, कुमारी अनन्या पिता वासुदेव कंगाली 12 वर्ष और शिवानी भी नहाने के लिए गई थी। यहां नहाते-नहाते प्रतिभा गहरे पानी में चली गई। जिसे देख अनन्या उसे बचाने के लिए डैम में कूद गई।
प्रतिभा और अनन्या कुछ देर तक ऊपर नहीं आई तो शिवानी घबरा गई। वह तुरंत गांव में बताने के लिए गई। गांव वाले घटनास्थल पर आते, तब तक दोनों बच्चियां डूब चुकी थी। जिसकी जानकारी परिजनों ने मासोद पुलिस चौकी में दी।
सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक रामकृष्ण शिराले ने घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को डैम से निकलवाया एवं आज शनिवार को पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।