Betul News Today: शिवम सेवा समिति का तीन दिवसीय महाभंडारा मंगलवार से, रक्तदान शिविर से होगी भव्य शुरुआत

By
On:

Betul News Today: बैतूल। शिवम सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय विशाल महाभंडारे का आयोजन 25 फरवरी मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस आयोजन की शुरुआत रक्तदान शिविर से होगी, जहां 2018 की परंपरा के अनुसार पहला रक्तदान रेणु राकेश शर्मा करेंगी। समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की है। रक्तदान शिविर के बाद तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था रहेगी। भंडारे स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।

भंडारे को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों और समाजसेवियों द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। रक्तदान करने के इच्छुक लोग पम्मू शर्मा (9752874516), शानू शर्मा (7000527464), त्रिशूल शर्मा (7974812891) और सुरेंद्र यादव (7806087850) से संपर्क कर सकते हैं।

शिवम सेवा समिति के सुनील शर्मा और रक्कू शर्मा ने बताया कि यह महाभंडारा समिति द्वारा लगातार 16वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोलेनाथ की महाआरती और महाप्रसादी के साथ इस भव्य आयोजन का शुभारंभ होगा। 26 फरवरी को पूरे दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल महाभंडारा लगातार जारी रहेगा।

महाशिवरात्रि के पर्व पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए भोपाली (छोटा महादेव) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से यह व्यवस्था की गई है, ताकि जाते और लौटते समय उन्हें प्रसादी और भोजन की कोई समस्या न हो। समिति ने सभी शिवभक्तों, माताओं-बहनों और किसान भाइयों से इस महाभंडारे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रामेश्वर संगीत संध्या में होगा देवी जागरण

शिवरात्रि से पहले शिव विवाह महोत्सव का आयोजन भक्तों के बीच आस्था और उल्लास का संचार कर रहा है। 24 फरवरी की रात 8 बजे त्र्यंबकेश्वर की मेहंदी का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। श्री शंभू भोले सेवा उत्सव समिति, थाना महाकाल चौक बैतूल के तत्वावधान में 25 फरवरी को शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महोत्सव की भव्यता और बढ़ने वाली है। रात 8 बजे रामेश्वर संगीत संध्या के अंतर्गत मां कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा भव्य देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें श्रद्धालु माता के भजनों का आनंद उठाएंगे।

रात 7:30 बजे से महाकाल की महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्त अपने घर से आरती की थाली सजा कर लाएंगे और भगवान शिव की महाआरती में सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर पूरा वातावरण शिवमय हो जाएगा। शिव विवाह महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। समिति के सदस्य भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना करने का आग्रह कर रहे हैं। यह आयोजन बैतूल में शिव भक्ति की अद्भुत मिसाल बन गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment