Betul News Today: भैंसदेही। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा भैंसदेही क्षेत्र के सक्रिय पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना परचम लहराने वाले विस्तार न्यूज के जिला ब्यूरो चीफ शंकर राय बंगाली को पुनः भैंसदेही ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने उनसे अपेक्षा की है कि आपके नेतृत्व में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ नई ऊंचाईयों को छुएगा। जल्द से जल्द ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा करें जिसमें ब्लाक के सक्रिय और ऊर्जावान पत्रकारों को शामिल करें।
शंकर राय बंगाली को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ भैंसदेही का ब्लाक अध्यक्ष बनने पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, राजा सावरकर, गोलू राठौर, बंटी आर्य, स्वदेश सरकार, अंशुल राठौर, राजेंद्र धुले, गाजनन अस्वार, गणेश राय, दिलीप घोरे, कमलेश कांवड़कर, अमीन काबरा, मोहित राठौर, राहुल छात्रपाल, शोयब विंघानी, सोनू राठौर, सचिन बेले, ललित छात्रपाल, दिनेश मालवीय, संतोष पाल, रवि वशनकर, उमेश सोनी, अमन दरवाई, मनीष पटैया, नरेश मोहरे, संतोष राठौर, अंकित महाराज, साथियों, ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है।