Betul News Today: बैतूल। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल आम लोगों की समस्याओं का संतुष्टी पूर्वक निराकरण करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीमार, पीड़ितों और दिव्यांगों का उपचार व सहायता उपकरण उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। बीते दिनों क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सापना सोहागपुर के समीप मिली अस्थिबाधित दिव्यांग बेटी निकिता पवार को बैतूल विधायक ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात देकर उसकी जिंदगी को आसान बना दिया।
मोटराइज्ड मिलनें के बाद दिव्यांग बेटी निकिता के चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बैतूल बाजार मंडल के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान सापना-सोहागपुर मार्ग पर एक वृद्ध महिला के साथ ट्राईसाइकिल से जा रही बेटी नजर आने पर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने गाड़ी से उतरकर दिव्यांग बिटिया से भेंटकर उसकी समस्या सुनी थी। (Betul News Today)
दिव्यांग ने बताई थी अपनी समस्या (Betul News Today)
सापना काॅलोनी निवासी निकिता पवार ने बैतूल विधायक को बताया कि उसकी ट्राईसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे उसे आने-जाने में परेशानी होती है। निकिता नें विधायक से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिलवाने की मांग की। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने निकिता को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिलवाने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने वाहन से निकिता और उसकी नानी को उनके घर तक पहुँचाया था। (Betul News Today)
बैतूल विधायक ने यूँ बढ़ाया हौसला (Betul News Today)
दिव्यांग बिटिया निकिता को मोटाराइज्ड ट्राईसाइकिल देने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग बैतूल को निर्देश दिए। जिसके परिपालन में उपसंचालक ने दिव्यांग बिटिया को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात मिलने से निकिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। साथ ही उसके चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई देती है। (Betul News Today)
- Read Also: Sarkari Yojana MP: एमपी में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, मध्यप्रदेश किसान कल्याण मिशन किया गया लागू
पिता का निधन, नानी के पास रहती (Betul News Today)
निकिता बताती है कि उसके पिता का निधन हो गया है। मां मजदूरी करती है। इसलिए वह नाना-नानी के पास रहती है। निकिता के मुताबिक बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिलवाकर उसका हौसला बढ़ाया है। अब उसकी जिंदगी आसान हो गई है। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से दुकान से सामान लाने सहित अन्य कार्य करना उसके लिए आसान हो गया है। (Betul News Today)