मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (Betul News Today)। बैतूल अपडेट में खेड़ी सांवलीगढ़ के समीप ग्राम पंचायत सराड़ के मोड़ीढाना गांव की बिजली समस्या प्रकाशित की गई थी। इसके साथ ही लाइनमेन द्वारा एक ग्रामीण युवक को ही खतरे में डालते हुए उससे ही ट्रांसफार्मर खोलने का कहने का मुद्दा भी उठाया गया था।
बैतूल अपडेट द्वारा प्रमुखता से यह मुद्दा उठाए जाने पर जेई नंदकिशोर रहंगडाले ने इसे गंभीरता से लिया और लाइनमेन को इस लापरवाही के लिए फटकार लगाई। इसके साथ ही महज एक घंटे में किसानों की बिजली शुरू हो गई। जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि मोड़ीढाना के आधा दर्जन किसान, ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगातार एक सप्ताह से बिजली बंद रहने के कारण परेशान थे। आज जब वे विद्युत वितरण केंद्र के जेई श्री रहंगडाले से मिले तो उन्होंने लाइनमेन को बिजली चालू करने के आदेश दिए थे। इस पर लाइनमेन ने एक किसान को ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया था।