Betul News Today: हिंदू संगठनों ने फूंका सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला, बयान को बताया सनातन धर्म का अपमान

By
On:

Betul News Today: बैतूल। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अखिलेश यादव के विवादित बयान पर हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को कोठी बाजार में शिवाजी चौक पर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद मध्य भारत प्रांत के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने उनके बयान को सनातन धर्म और गौ माता का अपमान बताते हुए जमकर नारेबाजी की।

हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, जिसमें सपा नेता अखिलेश यादव की संसद सदस्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि गौ माता हिंदू धर्म में पूजनीय है और सपा नेता अखिलेश यादव का बयान सीधे-सीधे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले हैं। (Betul News Today)

संगठन ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू समाज विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत एवं भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देते हैं, जिससे अवैध गोकशी और गौमांस व्यापार जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है। (Betul News Today)

नवरात्रि में मांस-अंडे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग (Betul News Today)

इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज ने प्रशासन से नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास मांस और अंडे की बिक्री को बंद कराने की भी मांग की है। संगठन का कहना है कि 30 मार्च से 12 अप्रैल तक नवरात्रि, श्री रामनवमी, श्री महावीर जयंती और श्री हनुमान जयंती जैसे पावन पर्व मनाए जाएंगे, ऐसे में मंदिरों के आसपास अंडा-मांस विक्रय धार्मिक आस्थाओं का अपमान है। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस पर तत्काल संज्ञान नहीं लेता, तो हिंदू समाज स्वयं इस विषय में कदम उठाएगा। बजरंग दल भी इस मुद्दे पर हिंदू समाज के साथ खड़ा रहेगा। (Betul News Today)

ज्ञापन देने वालों में प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सह मंत्री राजेश प्रजापति, विभाग संयोजक बैतूल चंचल सिंह राजपूत,जिला मंत्री श्याम राठौर, कार्यकर्ता मनीष यादव, कार्यकर्ता अजय सिंह सिसोदिया, कार्यकर्ता रूपेश कावड़कर, नगर मंत्री शुभम यादव, कार्यकर्ता पवन साहू, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, कोषाध्यक्ष प्रकाश गारवे, सुरक्षा प्रमुख सतनाम सिंह बावरा, जिला धर्माचारी प्रयाग नावंगे, जिला सह मंत्री राजू ठाकुर, सहसंयोजक मोनू यादव, कार्यकर्ता मानव सिंह राजपूत, कार्यकर्ता विनोद मेहरा, जिला सह मंत्री मनीष रघुवंशी उपस्थित थे। (Betul News Today)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment