Betul News Today: कलेक्टर के सख्त निर्देश- ओवरलोड डंपरों पर करें कार्रवाई, कटर मशीन से कटवाएं बढ़ाई गई ऊंचाई

By
On:

Betul News Today: बैतूल। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अतिक्रमण कर्ताओं और अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने खनिज अधिकारी को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों की सतत कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी और सभी एसडीएम को ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई किए जाने एवं डंपरों की बढ़ाई गई ऊंचाई को कटर मशीन से काटे जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने वन विभाग के अधिकारियों को वनों से सटे क्षेत्रों में सतत मॉनिटरिंग किए जाने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झरिया, डीएफओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विभागीय योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें

दूसरी और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समय सीमा की बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सभी विभाग योजनाओं में लक्ष्य को हासिल करें और विभागीय वसूली में प्रगति लाए। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री एवं आधार से खसरा लिंकिंग का कार्य भी शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

गेहूं उपार्जन केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रबी उपार्जन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम, नायब तहसीलदार को गेहूं पंजीयन सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए। निर्धारित उपार्जन केंद्रों की ऑनलाइन एंट्री कराए। उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएं। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार पंजीयन का सत्यापन कराएं।

बैठक में उन्होंने पेयजल व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जिले में नल जल योजना, हैंडपंप की स्थिति, पेयजल गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मातृ वंदना योजना के 600 लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायत का करें त्वरित निराकरण

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों से शिकायत के निराकरण की पूरी प्रक्रिया को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों के लिए 1 अप्रैल से वर्कशॉप लगाई जाए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त लंबित आवेदनों को तत्काल निराकृत किए जाने के निर्देश। इसके अलावा उन्होंने जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभागों में ई ऑफिस प्रणाली शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आज से ही ई-ऑफिस प्रणाली शुरू हो जाएगी। सभी विभाग ई-ऑफिस प्रणाली प्रारंभ कर पीडीएफ बनाकर सिस्टम पर अपलोड करें। इसके अलावा सभी आवश्यक कार्यवाही ई-ऑफिस के माध्यम से करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत सीपीग्राम में दर्ज शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी के प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड बनाने में लाए प्रगति

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीएमओ को आयुष्मान कार्ड की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment