Betul Crime News: लोग यही उम्मीद करते हैं कि उन पर बुरा वक्त आए तो उनके सगे-संबंधी ही साथ देंगे। इसके विपरीत मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अपने ही सगे रिश्तेदार द्वारा मौके का फायदा उठा कर रिश्तों को शर्मसार किए जाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति किसी मामले में जेल में गया तो उसी का भाई धमकी देकर भाभी को दुराचार का शिकार बनाता रहा। शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसम्पर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम का है। फरियादिया के अनुसार, 25 अक्टूबर 2024 की रात लगभग 11.30 बजे वह अपने घर के कमरे में अकेली सो रही थी। इसी दौरान उसके देवर ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसके पति की जेल से जमानत नहीं होने देगा। आरोपी ने इस दौरान कई बार दुष्कर्म किया।
पति के जेल से आने पर दी जानकारी
जब फरियादिया का पति जमानत पर जेल से रिहा होकर घर आया, तो उसने पूरी घटना उसे बताई। इसके बाद, फरियादिया ने 19 मार्च 2025 को थाना भैंसदेही पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 125/25 के तहत धारा 376(2)(N), 506 भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
खेत पर छिपा था आरोपी, गिरफ्तार
मामले की विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तैनात किए गए। सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम में अपने खेत पर छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना भैंसदेही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर 22 मार्च 2025 को ग्राम में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी कर उसे जेल भेज दिया गया।